लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार और युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने अपने कप्तान केएल राहुल और हेड कोच जस्टिन लैंगर का शुक्रिया अदा किया है. बडोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों पर 55 रन ठोक दिए. इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया. बडोनी की पारी बेहद अहम थी क्योंकि लखनऊ की टीम ने 94 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि अंत में उनकी पारी पर पानी फिर गया क्योंकि दिल्ली ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. लखनऊ की तरफ से केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस कुछ खास नहीं कर पाए. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की.
ADVERTISEMENT
अकेले चले बडोनी
दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत और डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी. हालांकि बडोनी की बल्लेबाजी की अब हर जगह तारीफ हो रही है. बडोनी ने आईपीएल 2024 में पहली बार 50 प्लस स्कोर बनाया है. बडोनी ने अर्शद खान के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की.
अर्धशतक ठोकने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बडोनी ने उस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटर का नाम बताया जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा. दरअसल साल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया में कैंप लगाया था और इस दौरान जस्टिन लैंगर इस कैंप को हेड कर रहे थे. ऐसे में बडोनी ने बताया कि जस्टिन लैंगर के साथ मेरा बॉन्ड काफी ज्यादा मजबूत है. मैं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया गया था तब मुझे जस्टिन लैंगर ने काफी कुछ सिखाया था. उसके बाद मेरे गेम में काफी सुधार हुआ है.
बडोनी ने बताया मैं सितंबर में ऑस्ट्रेलिया गया था और जस्टिन लैंगर के साथ मैंने ट्रेनिंग की. मैं वहां एक हफ्ते से लेकर 10 दिन तक रहा. बल्लेबाजी में उन्होंने मेरी काफी मदद की.
केएल राहुल करते हैं सपोर्ट
बडोनी ने ये भी कहा कि आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से ही केएल राहुल मेरा सपोर्ट करते हैं. 24 साल के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बल्लेबाज ने 6 मैचों में 333 रन ठोके थे. इसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन लखनऊ के लिए आईपीएल 2024 में खेलने वाले बडोनी स्कोर को बड़ा नहीं कर पा रहे हैं. पहले 4 मैचों में उनके नाम सिर्फ 29 रन ही थे. केएल राहुल को लेकर बडोनी ने कहा कि मेरी उनसे बात होती रहती है और वो मुझे काफी सपोर्ट करते हैं. वो मुझे बताते हैं कि तुम बेस्ट प्लेयर हो और गेम खत्म कर सकते हो. मेरे लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मैं नेट्स में अच्छा कर रहा था. मैं आत्मविश्वास से लैस था. ऐसे में मैं लैंगर और राहुल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
ये भी पढ़ें: