IPL 2024 Orange Cap List: ऋषभ पंत को फायदा तो टॉप पर अभी भी विराट कोहली, जानें बाकी खिलाड़ियों का हाल

IPL 2024 Orange Cap List: ऋषभ पंत को फायदा तो टॉप पर अभी भी विराट कोहली, जानें बाकी खिलाड़ियों का हाल
मैच के दौरान विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत

Story Highlights:

Orange Cap List: विराट कोहली लिस्ट में नंबर 1 पायदान पर हैं

Orange Cap List: लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी हैं

आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की टीम 168 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन जेक मैक्गर्क की 35 गेंद पर 55 रन की पारी और ऋषभ पंत के जरिए 24 गेंद पर बनाए गए 41 रन की बदौलत टीम ने जीत हासिल कर ली. लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए.

दिल्ली को दूसरी जीत


इसके अलावा आयुष बडोनी ने 25 गेंद पर 55 रन बनाए. लखनऊ ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 167 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने 2 विकेट लिए.

मैच के बाद पंत ने कहा कि थोड़ा रिलैक्स लग रहा है. हमें इस जीत की जरूरत थी. मैं लड़कों से बात कर रहा था कि हमें चैंपियन की तरफ सोचना होगा. हमें लड़ना होगा. कई बार ऐसा हुआ जब हमने अच्छा नहीं किया. ऐसे में किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी. हम एक ग्रुप के तौर पर काम कर रहे हैं. कुछ आप कंट्रोल कर सकते हैं और कुछ नहीं.

ऑरेंज कैप में टॉप 5 खिलाड़ी

 

खिलाड़ीटीममैचरन
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6319
रियान परागराजस्‍थान रॉयल्‍स5261
शुभमन गिलगुजरात टाइटंस6255
संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स5246
साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस6226

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया

T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!

LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत