T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!

T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!
RCB के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हार्दिक पंड्या और उनके पीछे विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup : हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर

T20 World Cup : साइमन डूल ने विराट कोहली पर भी रखी बड़ी राय

IPL 2024 : आईपीएल के जारी 2024 सीजन के बीच में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. इस बीच चारों तरफ चर्चा है कि टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा या फिर किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. इस मामले पर तमाम पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल के बयान से सभी को हैरानी में डाल दिया. डूल का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को बाहर रखो जबकि विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए.

 

साइमन डूल के बयान ने सबको चौकाया!


आईपीएल 2024 सीजन के बीच क्रिकबज से बातचीत करते हुए साइमन डूल ने विराट कोहली को लेकर कहा,

 

मेरे हिसाब से 100 प्रतिशत विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. क्योंकि अगर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे तो रिंकू सिंह की जहग नहीं बनेगी. जबकि मेरी टीम में रिंकू सबसे पहले आते हैं. इसलिए विराट को ओपनिंग करनी चाहिए. अब कोहली के साथ दूसरी तरफ रोहित शर्मा या यशस्वी जायसवाल जिसकी मर्जी हो उससे ओपनिंग करवानी चाहिए. आधुनिक क्रिकेट में कोहली के लिए ओपनिंग ही सही जगह है. क्योंकि बाद में जब स्पिनर आएंगे तो कोहली के खेलने के लिए वह सही समय नहीं होगा.

 

हार्दिक और गिल को रखा बाहर 


साइमन डूल ने आगे अपने हिसाब से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बताई. जिमसें न तो उन्होंने हार्दिक पंड्या को रखा और न ही शुभमन गिल का नाम लिया. इतना ही नहीं विकेटकीपर में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को चुना. साइमन डूल ने कहा,

 

मेरे हिसाब से  यशस्वी जायसवाल अगर बाहर है तो तो आप 3 पर संजू सैमसन, 4 पर सूर्यकुमार, 5 पर शिवम दुबे, 6 पर रिंकू सिंह, 7 पर रवींद्र जड़ेजा रख सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?