MI vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ख़ास नहीं रही थी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो उसके बाद फैंस भी काफी नाराज थे. लेकिन पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने पहली जीत का स्वाद चखा. इसके बाद विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम को एकतरफा हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कार डाली तो फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर बड़ी बात कह डाली.
नीता अंबानी ने क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम पहुंचकर टीम से कहा,
आप सभी को एक साथ खेलते देखकर बहुत अच्छा लगा और मेरे ख्याल से यही मुंबई इंडियंस की पहचान है. इसी तरह के ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट के लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती है. पूरी टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया.
जसप्रीत बुमराह के लिए क्या कहा ?
नीता अंबानी ने आरसीबी के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ में आगे कहा,
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की मैं कायल हो गई और मेरे ख्याल से इसी तरह से लीजेंड बनते हैं.
मुंबई ने 197 रन के चेज का बनाया खिलौना
नीता अंबानी द्वारा बुमराह को लीजेंड की उपाधि दिए जाते ही ड्रेसिंग रूम में जमकर तालियां बजने लगी और सभी खिलाड़ीयों ने बुमराह के प्रति सम्मान व्यक्त किया. बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मुंबई की पकड़ बनाए रखी. इसके बावजूद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने इशान किशन (34 गेंद 69 रन) और बाद में 19 गेंदों में सूर्यकुमार यादव की 5 चौके व चार छक्के से खेली गई 52 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 15.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 199 रन बनाते हुए 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-