IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया

IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया
लखनऊ के खिलाफ विकेट के पीछे शॉट खेलते ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant: पंत ने 24 गेंद पर 41 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी

Rishabh Pant: दिल्ली ने लखनऊ को उसी के घर पर हरा दिया

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अब जाकर आईपीएल 2024 में वापसी कर रहे हैं. और पंत ने ऐसी वापसी की है जिसे देख हर कोई चौंक गया है. फैंस को एक बार फिर पंत की बैटिंग देख पुराने वाले पंत की याद आने लगी है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला था जिसमें दिल्ली की टीम ने अंत में इसे 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने नया इतिहास बना दिया. पंत अब दिल्ली की तरफ से 3000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

 

पुराने वाले पंत की वापसी


ऋषभ पंत को मैच से पहले इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 9 रन बनाने थे और पंत ने 24 गेंद पर 41 रन की पारी खेल दी. क्रीज पर रहते हुए इस बल्लेबाज ने चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद उन्होंने जेक फ्रेसर मैक्गर्क के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. जेक ने अपने पहले आईपीएल मैच में 35 गेंद पर 55 रन ठोके डाले.

 

पंत और जेक की पारी की बदौलत दिल्ली ने 18.1 ओवरों में ही 168 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम ने इस दौरान कुल 4 विकेट गंवाए. इसके साथ अब टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है. पंत आईपीएल 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. चोट के चलते उन्होंने पिछला साल मिस किया था. ऐसे में आईपीएल 2024 के साथ वो पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं. पंत धांसू फॉर्म में हैं और 6 मैचों में 157.72 की स्ट्राइक रेट से कुल 194 रन ठोक चुके हैं.

 

सबसे युवा पंत


पंत इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में साल 2024 में छठे स्थान पर हैं. ऐसे में पंत हर पारी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. बता दें कि पंत 3000 रन पूरे करने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में भी तीसरे पायदान पर हैं, पंत ने 26 साल 191 दिन में ये कमाल किया है. वहीं पहले नंबर पर शुभमन गिल और दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?