Exclusvie | मयंक यादव ने कैमरीन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करने वाली गेंद का खोला राज, जोफ्रा आर्चर का नाम लेकर कहा - उनकी एक बॉल ने...

IPL 2024, Mayank Yadav : आईपीएल 2024 सीजन में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में अपनी गेंदबाजी से जुड़े कई राज खोले.

Profile

Shubham Pandey

कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करने के बाद जोश में मयंक यादव

कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करने के बाद जोश में मयंक यादव

Highlights:

IPL 2024, Mayank Yadav : मयंका यादव ने दो मैच में लिए 6 विकेटIPL 2024, Mayank Yadav : कैमरान ग्रीन को बोल्ड करने वाली गेंद का खोला राज

Mayank Yadav : आईपीएल 2024 सीजन में मयंक यादव ने अपनी 150 और उससे अधिक की रफ्तार वाली गेंदों से ना सिर्फ बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया. बल्कि सभी फैंस के दिलों में जगह बना डाली. मयंक अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के दो मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस दौरान आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले मयंक ने अपने क्रिकेट के सफर सहित तमाम चीजों पर स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में ग्रीन को आउट करने वाली गेंद पर भी बड़ा खुलासा कर डाला.

 

 

मयंक यादव ने सबसे पहले अपनी रफ्तार को लेकर कहा, 


मेरे हिसाब से ये नैचुरल एबिलिटी है कि मैं कम उम्र से काफी तेज गेंदबाजी करने लगा था. तेज गेंद फेंकने की जो एक गेंदबाज में काबिलियत होती है वो मुझे बचपन से मिली. इसलिए मैंने खुद को इस दिशा में आगे बढ़ाया और मैं उन लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हर समय मेरी सही तरीके से मदद की.


केएल राहुल ने मयंक से क्या कहा ?

 

मयंक यादव ने आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल से मिलने वाली सलाह को लेकर कहा,

 

राहुल भाई ने शुरू से ही मुझे कुछ नया करने या अलग करने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने मुझसे बस यही कहा है कि जो भी तुम्हारी ताकत है उस पर ही अमल करो. मेरे अंदर स्पीड तो है ही और दूसरी चीज ये कि मैं लेंथ बॉल अच्छे से कर रहा हूं तो उन्होंने इन्हीं दोनों चीजों पर फोकस करने के लिए कहा है.


कैमरीन ग्रीन के विकेट पर मयंक ने लिया जोफ्रा आर्चर का नाम

 

मयंक यादव ने आरसीबी के कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करने वाली गेंद को लेकर कहा,

 

देखिये बतौर तेज गेंदबाज ड्रीम होता है कि बॉल ऑफ स्टंप को टच करे. एक गेंद मुझे याद है जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप 2019 में फेंकी थी. जिसमें वह गेंद ऑफ स्टंप को हिट करने के बाद बाउंड्री के लिए गई थी. इसलिए मैंने भी सोचा कि मैं ऐसा कर सकता हूं. वह गेंद ऑफ स्टंप पर लगी तो मेरे लिए काफी स्पेशल मूमेंट था.


 

 

16 साल की उम्र में लगा अब बनूंगा तेज गेंदबाज

 

मयंक ने अपने गेंदबाजी सफर को याद करते हुए कहा,

 

जब मैं 16 साल का था तो उस समय लोकल क्रिकेट में ही मुझे लगने लगा था कि मैं आगे जा सकता हूं, फिर मैंने बाकी चीजों से ध्यान हटाकर 6 से 7 महीने सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया और आगे बढ़ सका. दिल्ली के लिए अंडर-19 खेला लेकिन फिर कोविड आ गया और मैं उम्र बढ़ने के कारण ग्रुप से बाहर हो गया फिर मैंने सोचा कि कुछ बड़ा गोल सेट करना होगा. तब मैंने सोचा कि उस साल मुझे आईपीएल में होना ही है फिर चाहे बतौर नेट गेंदबाज हो या फिर खिलाड़ी के तौरपर.


लखनऊ ने किसकी मदद से हुए शामिल 

 

दिल्ली के घरेलू क्रिकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स तक के अपने सफर को याद करते हुए मयंक ने कहा,

 

विजय दाहिया सर ने मुझे साल 2022 में दिल्ली और यूपी के बीच सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मैच से पहले देखा था. उसके बाद दोनों टीमें एक ही होटल में रुकी थी तो विजय सर ने मुझसे काफी बातचीत की और मेरे ख्याल से उसके बाद ही फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मुझे पिक किया. 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share