41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने...

GT vs RCB: विल जैक्स ने विस्फोटक शतक लगाकर आऱसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त जीत दिलाई लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्हें मोहम्मद सिराज का गुस्सा झेलना पड़ा.

Profile

Shakti Shekhawat

मोहम्मद सिराज कैच छोड़ जाने पर विल जैक्स पर भड़क गए.

मोहम्मद सिराज कैच छोड़ जाने पर विल जैक्स पर भड़क गए.

Highlights:

विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली.

विल जैक्स को GT vs RCB मैच में मोहम्मद सिराज ने बुरी तरह डांटा था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस पर 28 अप्रैल को विस्फोटक जीत दर्ज की. विल जैक्स के सनसनीखेज शतक और विराट कोहली की शानदार फिफ्टी के दम पर आरसीबी ने 201 रन के लक्ष्य को केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. उसने चार ओवर पहले ही गुजरात को पटखनी दी. जैक्स ने पहली बार आईपीएल में शतक लगाया और 41 गेंद में पांच चौकों और 10 आसमानी छक्कों से नाबाद 100 रन बनाए. लेकिन मैच के दौरान एक समय ऐसा आया था जब उन्हें मोहम्मद सिराज के गुस्से का सामना करना पड़ा था. जैक्स के साथ यह घटना गुजरात के 19वें ओवर में हुई.

 

GT vs RCB IPL 2024 Scorecard


सिराज की गेंद पर साई सुदर्शन ने बल्ला चलाया था और गेंद हवा में काफी ऊपर गई थी. जैक्स पॉइंट पर खड़े थे और वे गेंद को लपकने के लिए गए लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. यह देखकर सिराज भड़क उठे. वे गुस्सा छुपा नहीं पाए और सबके सामने ही जैक्स पर चिल्ला बैठे. यह घटना कैमरे में भी दर्ज हो गई. इस गेंद से ठीक पहले सुदर्शन ने सिराज को छक्का लगाया. उनका कैच छूटने के बाद डेविड मिलर ने चौका लगाकर सिराज के जख्मों पर नमक छिड़क दिया. सुदर्शन ने इस मुकाबले में 49 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. उनके खेल से गुजरात ने तीन विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया. सिराज ने इस मुकाबले में चार ओवर में 34 रन खर्च किए और शाहरुख खान के रूप में एक विकेट लिया.

 

 

जैक्स ने बैटिंग से जीता सिराज का दिल

 

जैक्स ने हालांकि अपनी बैटिंग से सिराज और आरसीबी के खेमे के चेहरों पर खुशी ला दी. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट साझेदारी की. यह रन केवल 73 गेंद में आए. जैक्स ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. लेकिन इसके बाद अगले 50 रन उन्होंने केवल 10 गेंद में ठोक दिए. उन्होंने छक्के के साथ पहला आईपीएल शतक पूरा किया और टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. कोहली 44 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 70 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के जरिए उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने 500 रन पूरे कर लिए.

 

ये भी पढ़ें

PAK vs NZ: क्रिकेट में ऐसा नहीं देखा! वाइड बॉल पर चौका मारने के लिए कीवी बल्लेबाज ने क्रीज से मार दी डाइव, VIDEO वायरल
GT vs RCB: विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब, कहा- क्रिकेटर्स की भी सेल्फ रिस्पेक्ट होती है, मैं 15 साल से...
IND W vs BAN W: भारत का बांग्लादेश दौरे पर जीत से आगाज, मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में 45 रन से रौंदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share