CSK vs RR : महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को लगाया गले और फिर टेनिस रैकेट देकर उनका कैसे जीता दिल, Video हुआ वायरल

CSK vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के जश्न में शामिल हुए सुरेश रैना को धोनी ने लगाया और फिर उनका जीता दिल, वीडियो आया सामने.

Profile

Shubham Pandey

चेन्नई की जीत के बाद धोनी से मिले सुरेश रैना

चेन्नई की जीत के बाद धोनी से मिले सुरेश रैना

Highlights:

CSK vs RR : चेन्नई ने घर में राजस्थान को 5 विकेट से धोया

CSK vs RR : चेन्नई की जीत में धोनी संग नजर आए सुरेश रैना

CSK vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में लीग स्टेज के अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में दमदार जीत से सभी फैंस का दिल जीता. चेन्नई के मैनेजमेंट ने राजस्थान रॉयल्स के सामने पांच विकेट से मिलने वाली जीत के बाद जहां सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया. वहीं चेन्नई की जीत के जश्न में सुरेश रैना भी नजर आए तो चिन्ना थाला कहे जाने वाले रैना को धोनी गले लगाने से नहीं रोक सके. धोनी और रैना की यारी का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

धोनी ने रैना को लगाया गले


दरअसल, चेन्नई के मैनेजमेंट ने चेपॉक के मैदान में मैच के बाद स्पेशल कार्यक्रम का प्लान बनाया था. इसमें चेन्नई की टीम को जीत मिली तो कार्यक्रम में चार चांद लग गए. राजस्थान पर मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई के मैनेजमेंट ने महेद्र सिंह धोनी सहित जहां सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया. वहीं चेन्नई के लिए चार आईपीएल खिताब जीतने वाले चिन्ना थाला सुरेश रैना भी नजर आए. रैना जैसे ही चेन्नई के विक्ट्री लैप में शामिल होकर धोनी के सामने आए तो वह रैना को गले लगाने से खुद को रोक नहीं सके. धोनी ने पहले रैना को गले लगाया और फिर टेनिस रैकेट देकर चेन्नई के फैंस को टेनिस बॉल मारकर देने को कहा, इस पर रैना ने वही किया और दोनों की यारी का वीडियो सामने आया.

 

 

 

धोनी के साथ रैना ने लिया था संन्यास 


मालूम हो कि धोनी और रैना की यारी काफी पुरानी है. धोनी के साथ सुरेश रैना ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई साल तक खेले. इतना ही नहीं धोनी ने जब 15 अगस्त साल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उसी दिन सुरेश रैना ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर डाला था. जबकि सीएसके के लिए रैना ने साल 2021 में आखिरी आईपीएल सीजन खेला था. इसके बाद से रैना अब आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. रैना के नाम आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs RR : राजस्थान पर जीत के बाद चेन्नई ने रचा इतिहास, मुंबई और केकेआर के बाद घर में ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share