'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?
Advertisement
Advertisement
T20 World Cup : रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की टीम हुई बाहर
T20 World Cup : मुंबई के बाहर होने से पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता
T20 World Cup : आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला जहां 26 मई को खेला जाना है. वहीं इसके ठीक बाद दो जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो चुकी है. ऐसे में भारत के कप्तान और उपकप्तान के आईपीएल से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी चिंता जताई है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाज हेमंग बदानी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,
भारतीय कप्तान और उपकप्तान अब आईपीएल के जारी सीजन से बाहर हो गए. यह हमारी टीम की गुणवत्ता की गहराई और हमारी संभावनाओं के बारे में क्या बताता है. ट्रोल करने वाले दूर रहें.. यदि आपके पास जोड़ने के लिए कुछ उद्देश्य है तो कृपया लिखें. मैं टीम इंडिया को लेकर बहुत चिंतित हूं!
हार्दिक और रोहित जल्द होंगे अमेरिका रवाना
वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के खेले 13 मैचों में सिर्फ चार जीत ही दर्ज कर सकी है. जबकि हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की उपकप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. लेकिन उससे पहले दोनों खिलाड़ियों वाली मुंबई के बाहर होने से पूर्व क्रिकेटर ने चिंता जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन के बीच ही रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सहित टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी 21 मई को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका की उड़ान भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश
Advertisement