चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए. धोनी मैदान पर अपनी रणनीति और प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं. एमएस धोनी को यही चीज उन्हें सबसे सफल कप्तान बनाती है. हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में चेन्नई को हार मिली थी. ऐसे में धोनी ने पहले ही इसके लिए प्लानिंग कर ली थी. धोनी ने खतरनाक ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए ऐसा प्लान बनाया जिसे देख हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी हैरान रह गईं.
ADVERTISEMENT
ट्रेविस हेड कितनी धांसू फॉर्म में हैं और किस तेजी से रन बना रहे हैं. विरोधी टीमों के अलावा और कोई नहीं जानता. ऐसे में धोनी ने इस बल्लेबाजों को रोकने के लिए अलग प्लान बनाया था. तुषार देशपांडे की गेंद पर ट्रेविस हेड ने शॉट खेला जो सीधे डीप मिड विकेट पर खड़े डेरिल मिचेल के हाथों में चली गई.
हेड के लिए धोनी ने बनाया बड़ा प्लान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवा 212 रन बनाए. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेलीऔर 54 गेंद पर 98 रन ठोके. हालांकि वो 2 रन से अपने शतक से चूक गए. इसके बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आए और उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन ठोके. अंत में शिवम दुबे ने 20 गेंगद पर 39 रन ठोक टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.
तुषार देशपांडे ने पलटा खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की और 6 गेंद पर 13 रन बटोर लिए. लेकिन इस बीच एमएस धोनी ने इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए बड़ा प्लान बनाया. कीवी ऑलराउंड डेरिल मिचेल को धोनी ने सही जगह सेट किया और फिर तुषार देशपांडे की अगली गेंद पर हेड ने उसी जगह पर शॉट खेल दिया. ऐसे में ब्रेक में ये देखा गया कि इससे पिछले ओवर में धोनी ने देशपांडे को उसी जगह गेंद फेंकने के लिए गाइड किया था और देशपांडे ने ऐसा कर कमाल कर दिया. धोनी की ये प्लानिंग देख हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी हिल गईं.
बता दें कि इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के पाइंट्स टेबल में 9 मुकाबलों में 5 जीत हो चुकी है. ऐसे में टीम अगर तीन जीत और हासिल कर लेती है तो टीम 13वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद को बैक टू बैक लगातार दो हार मिल चुकी है. टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-