CSK vs SRH: एमएस धोनी के दिमाग के आगे हेड की हवाबाजी खत्म, इस रणनीति से किया शिकार कि काव्या मारन भी रह गई हैरान, VIDEO

CSK vs SRH: ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए धोनी ने एक ओवर पहले ही तुषार देशपांडे के साथ प्लानिंग कर ली थी. ऐसे में अगले ही ओवर में ये प्लान कामयाब हो गया.

Profile

Neeraj Singh

तुषार देशपांडे के साथ प्लानिंग करते धोनी, काव्या मारन का रिएक्शन

तुषार देशपांडे के साथ प्लानिंग करते धोनी, काव्या मारन का रिएक्शन

Highlights:

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया

CSK vs SRH: ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए धोनी के प्लान की हर जगह चर्चा हो रही है

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए. धोनी मैदान पर अपनी रणनीति और प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं. एमएस धोनी को यही चीज उन्हें सबसे सफल कप्तान बनाती है. हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में चेन्नई को हार मिली थी. ऐसे में धोनी ने पहले ही इसके लिए प्लानिंग कर ली थी. धोनी ने खतरनाक ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए ऐसा प्लान बनाया जिसे देख हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी हैरान रह गईं.

 

ट्रेविस हेड कितनी धांसू फॉर्म में हैं और किस तेजी से रन बना रहे हैं. विरोधी टीमों के अलावा और कोई नहीं जानता. ऐसे में धोनी ने इस बल्लेबाजों को रोकने के लिए अलग प्लान बनाया था. तुषार देशपांडे की गेंद पर ट्रेविस हेड ने शॉट खेला जो सीधे डीप मिड विकेट पर खड़े डेरिल मिचेल के हाथों में चली गई.

 

 

 

हेड के लिए धोनी ने बनाया बड़ा प्लान


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवा 212 रन बनाए. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेलीऔर 54 गेंद पर 98 रन ठोके. हालांकि वो 2 रन से अपने शतक से चूक गए. इसके बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आए और उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन ठोके.  अंत में शिवम दुबे ने 20 गेंगद पर 39 रन ठोक टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.

 

तुषार देशपांडे ने पलटा खेल


लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की और 6 गेंद पर 13 रन बटोर लिए. लेकिन इस बीच एमएस धोनी ने इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए बड़ा प्लान बनाया. कीवी ऑलराउंड डेरिल मिचेल को धोनी ने सही जगह सेट किया और फिर तुषार देशपांडे की अगली गेंद पर हेड ने उसी जगह पर शॉट खेल दिया. ऐसे में ब्रेक में ये देखा गया कि इससे पिछले ओवर में धोनी ने देशपांडे को उसी जगह गेंद फेंकने के लिए गाइड किया था और देशपांडे ने ऐसा कर कमाल कर दिया. धोनी की ये प्लानिंग देख हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी हिल गईं.

 

बता दें कि इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के पाइंट्स टेबल में 9 मुकाबलों में 5 जीत हो चुकी है. ऐसे में टीम अगर तीन जीत और हासिल कर लेती है तो टीम 13वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद को बैक टू बैक लगातार दो हार मिल चुकी है. टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे पायदान पर है.
 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Purple and Orange Cap : विराट कोहली 500 रन के साथ ऑरेंज कैप में नंबर वन, पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री

IPL Backstage: सोनी से लेकर स्टार स्पोर्टस तक, 16 साल में 3 बार बदले मीडिया राइट्स, 8200 करोड़ से अब 48 हजार करोड़ तक पहुंची कीमत

IPL 2024: 'विराट कोहली का खौफ गेंदबाजों में खत्‍म हो गया, उन्‍हें फिर डर पैदा करना होगा', RCB के स्‍टार पर सहवाग का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share