MS Dhoni : 'महेंद्र सिंह धोनी के नाम का चेन्नई में बनेगा मंदिर', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका बड़ा दावा

IPL 2024, MS Dhoni : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर चेपॉक के मैदान में जीत की फिफ्टी लगाई.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

IPL 2024, MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी के नाम का बनेगा मंदिर

IPL 2024, MS Dhoni : धोनी अब रजनीकांत की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

IPL 2024, MS Dhoni : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. चेन्नई की टीम अब 13 मैचों में सात जीत दर्ज करके 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. इसी बीच चेन्नई की सफलता देखते हुए उसके पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के न सिर्फ पुल बांधे बल्कि उनके नाम का मंदिर बनने का दावा भी ठोक डाला.


अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?

 

स्टार स्पोर्ट्स पर अंबाती रायुडू ने एमएस धोनी पर को लेकर कहा,

 

थाला कहे जाने वाले एमएस धोनी चेन्नई के लिए भगवान की तरह है और आने वाले सालों में उनके नाम का यहां मंदिर बनेगा.


मालूम हो कि चेन्नई के फैंस राजनीकांत और खुशबू जैसे तमाम बड़ी हस्तियों के नाम का मंदिर बना चुके है. इसलिए अंबाती रायुडू का मानना है कि एमएस धोनी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ सकता है क्योंकि उन्होंने भारतीय और चेन्नई फैंस के चेहरे पर खुशी बिखेरी है.


रायुडू ने आगे कहा,

 

धोनी लीजेंड है और दर्शकों में उनका जबरदस्त क्रैज़ है. वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत और सीएसके के लिए सालों से प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ल्डकप, आईपीएल ट्रॉफी और चैंपियंस लीग खिताब जीतकर चेन्नई के फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. वह हमेशा अपने खिलाड़ियों पर विश्वास जताते है, जो अपने देश, टीम और चेन्नई के लिए बेहतर करते आए हैं.

 

अब आरसीबी को देनी होगी मात 


आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इस वक्त चेन्नई का नेट रनरेट 0.528 है. चेन्नई ने 13 में से 7 मैच जीते है ओर 6 हारे हैं. चेन्नई को अब प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का करना है तो उसे 18 मई को आरसीबी के सामने हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, जबकि आरसीबी के पास भी चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जाने का मौका है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup Netherlands Squad : अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करके नीदरलैंड्स ने किया टीम का ऐलान, 62 गेंद में 135 रन ठोकने वाले को मिली जगह

RCB की लगातार पांच जीत का क्या है राज? IPL में कभी एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज ने बताया विनिंग फ़ॉर्मूला

विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम में सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक, कहा - बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share