विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम में सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक, कहा - बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा...VIDEO

विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम में सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक, कहा - बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा...VIDEO
RCB vs DC मैच में जीत के बाद विराट कोहली और सिराज

Story Highlights:

Virat Kohli and Siraj : आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से दी मात

Virat Kohli and Siraj : विराट कोहली ने सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक

Virat Kohli and Siraj : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 47 रन से हराया. उसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में शानदार तरीके से जश्न मनाया. जिस कड़ी में मोहम्मद सिराज विराट कोहली के बगल में बैठे नजर आए और कर्ण शर्मा भी वहां पर मौजूद थे. इस बीच सिराज ने ड्रेसिंग रूम में कुछ कहा तो विराट कोहली ने उनके मजे लिए और फिर मजेदार बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चला है.

सिराज ने कैसे की शुरुआत ?


दिल्ली के सामने आरसीबी की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सिराज के पास कैमरा आया तो उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जाने को लेकर कहा कि हम लोग बस यही सोच रहे थे कि एक मैच में फोकस करना है और क्वालीफाई होगा या नहीं होगा, ये सब हमारे कंट्रोल में नहीं है. हमारे पास क्या है कि तेज गेंदबाज के पास बॉल है और बल्लेबाज के पास बैट है. हमें बस जाना है और अटैक करना है. अगर क्वालीफाई किया तो बहुत अच्छा लेकिन जिस तरह से हम लोग खेल रहे हैं, उसे जारी रखेंगे.

 

 

 

विराट कोहली ने किया शांत 


कर्ण शर्मा और सिराज की बात सुनकर विराट कोहली हंस पड़े और बोले कि क्या यार कैसी क्रिकेट चल रही है. बल्लेबाज के पास बैट है और गेंदबाज के पास बॉल है. सिराज ने इस बीच कहा कि माइंडसेट तो सिर्फ विकेट लेने का है ना भैया. विराट ने कहा कि बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा बस. कोहली के इस बयान के बाद ही तीनो के बीच फनी बैंटर शांत हो गया और सबकी हंसी छूट पड़ी. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट', युवराज सिंह के पिता योगराज ने BCCI को सलाह देते हुए क्यों कहा ऐसा ?

RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video