'रोहित शर्मा 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट', युवराज सिंह के पिता योगराज ने BCCI को सलाह देते हुए क्यों कहा ऐसा ?

'रोहित शर्मा 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट', युवराज सिंह के पिता योगराज ने BCCI को सलाह देते हुए क्यों कहा ऐसा ?
टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा को लेकर युवराज के पिता योगराज ने कही बड़ी बात

Rohit Sharma : 50 साल की उम्र तक रोहित शर्मा खेल सकते हैं क्रिकेट

Rohit Sharma : आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले 37 साल के रोहित शर्मा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शायद इसके बाद फिर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि जब तक खिलाड़ी फिट है बीसीसीआई को उसे खेलने की आजादी देनी चाहिए. रोहित के अंदर काफी क्रिकेट बाकी है और वह 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

 

 योगराज सिंह ने क्या कहा ?


आईपीएल 2024 सीजन के बीच स्पोर्ट्स-18 से बातचीत में युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा,

 

उम्र सिर्फ एक नंबर है और वह दर्शाता है कि कोई खिलाड़ी इतने साल का है या उतने साल का. ये सब मेरी समझ से परे है और अगर कोई खिलाड़ी 40, 42 या फिर 45 साल की उम्र में भी फिट है और परफॉर्म कर रहा है तो इसमें गलत क्या है. हमारे देश में लोगों का मानना है कि अगर आपकी उम्र 40 हो गई तो फिर आप बूढ़े हो जाते हैं. लेकिन सच तो ये है कि आप खत्म नहीं हुए होते हैं.

 


योगराज सिंह ने आगे कहा,

 

मोहिंदर अमरनाथ जब 38 साल के थे, तब उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया था. वह फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में उम्र के पहलु को समाप्त कर देना चाहिए. रोहित और सहवाग, ऐसे दो महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी फिटनेस और ट्रेनिंग के बारे में नहीं सोचा और अगर वह चाहें तो 50 साल की उम्र तक भी क्रिकेट खेल सकता है.

 

आठ वर्ल्ड कप खेल चुके हैं रोहित शर्मा 


रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भारत के लिए आठ टी20 वर्ल्ड कप और तीन वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. लेकिन एक भी बार उनके रहते हुए टीम इंडिया अभी तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में रोहित शर्मा अब जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी हर हाल में भारत को दिलाकर साल 2013 से जारी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाहेंगे. रोहित अभी तक भारत के लिए 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन, 262 वनडे मैचों में 10709 रन और 151 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3974 रन बना चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह