मुंबई इंडियंस का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट के 21 साल के इतिहास और 13 हजार से ज्यादा मैचों के बाद बना ऐसा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने बिना अर्धशतक के 234 रन बनाकर इंग्लिश टीम समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा. उसने 2018 में केंट के खिलाफ पांच विकेट पर 226 रन बनाए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहली जीत दिल्ली कैपिटल्स पर मिली.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहली जीत दिल्ली कैपिटल्स पर मिली.

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 234 रन का स्कोर बनाया.

मुंबई इंडियंस ने किसी अर्धशतक के बिना ही 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया और चौके-छक्के बरसाते हुए 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात रही कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया. फिर मुंबई ने 234 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के अर्धशतक लगाए बिना यह सर्वोच्च स्कोर है. टी20 क्रिकेट का आगाज 2003 में हुआ और अभी तक इस फॉर्मेट में 13 हजार से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं लेकिन पहले कभी मुंबई जैसा कमाल नहीं हुआ था.

 

MI vs DC IPL 2024 Scorecard

 

मुंबई ने बिना अर्धशतक के 234 रन बनाकर इंग्लिश टीम समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा. उसने 2018 में केंट के खिलाफ पांच विकेट पर 226 रन का स्कोर बनाया था. दिलचस्प बात है कि समरसेट ने इसी मुकाबले में 231 रन बनाए थे और उसकी ओर से एक फिफ्टी लगी थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में पांच विकेट पर 221 और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने 2019 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 221 रन बनाए थे.

 

मुंबई का वानखेडे में सर्वोच्च स्कोर

 

मुंबई ने 14वीं बार आईपीएल में 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. पांच बार की विजेता टीम ने जब भी 200 या इससे ऊपर रन बनाए हैं तब उसने मैच जीता है. दिल्ली के खिलाफ 234 का स्कोर उसका वानखेडे में सर्वोच्च है. इससे पहले छह विकेट पर 223 रन था जो उसने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. वैसे 234 रन मुंबई का आईपीएल में उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उसका सर्वोच्च स्कोर 246 रन का है जो उसने आईपीएल 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. इस मुकाबले में हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है.

 

मुंबई की वानखेडे में 50वीं जीत

 

मुंबई ने दिल्ली को हराकर वानखेडे स्टेडियम में अपनी 50वीं जीत दर्ज की. यह पहली टीम है जिसने किसी एक मैदान में सर्वाधिक जीत हासिल की है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में 48 जीत दर्ज की और वह दूसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में 47, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 41 जीत दर्ज की है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की जीत का गुजरात कनेक्शन! नीता अंबानी ने उठाया ये बड़ा कदम, हार की हैट्रिक के बाद यूं बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत
IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की पहली जीत का खुला राज, इशान किशन ने कहा- बहुत मीटिंग चल रही है जिनमें...
LSG vs GT मैच में अंपायरिंग पर मचा हल्ला, DRS पर थर्ड अंपायर ने बिना अल्ट्राएज देखे दिया नॉट आउट, शुभमन गिल-राहुल तेवतिया बिफरे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share