सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने 64 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी. ट्रेविस हेड, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासन जैसे सितारे सस्ते में आउट हो गए. ऐसे मुश्किल समय में एक 20 साल का लड़का हैदराबाद का तारणहार बना. नीतीश कुमार रेड्डी नाम के खिलाड़ी ने 37 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों से 64 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. वे तीसरे नंबर पर खेलने उतरे थे और शुरुआत में संभलकर खेले. एक समय वे 18 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इसके बाद गियर बदला और 32 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. यह उनके आईपीएल करियर का पहला पचासा रहा. उनकी पारी के दम पर हैदराबाद ने नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर बना दिया.
ADVERTISEMENT
PBKS vs SRH IPL 2024 Scorecard Live Updates
हैदराबाद ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में नीतीश को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. पिछले सीजन उन्होंने दो मैच खेले थे. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें उतारा गया और वहां वे 14 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें बैटिंग में प्रमोशन मिला. वे चौथे नंबर पर खेलने के लिए आए. तब तक टीम हेड (21) और मार्करम (0) के विकेट गंवा चुकी थी. अभी नीतीश का खाता ही खुला था कि अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर चलते बने. नीतीश ने आठवीं गेंद पर अपनी पहली बाउंड्री लगाई जो सैम करन की गेंद पर आई. इसके बाद नीतीश से सिंगल्स के जरिए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर आए राहुल त्रिपाठी भी 11 रन बनाकर आउट हो गए.
नीतीश ने बराड़ को खूब धुना
नीतीश ने 11वें ओवर से गियर बदले. हरप्रीत बराड़ को उन्होंने निशाने पर लिया और पहले चौका फिर छक्का जड़ा. फिर रबाडा और करन को भी उन्होंने छक्के जड़े. 15वें ओवर में बराड़ फिर से नीतीश के निशाने पर आ गए. उन्होंने लगातार चार गेंद में चौका, छक्का, चौका और छक्का लगाया. 17वें ओवर में नीतीश की पारी का अंत हुआ. अर्शदीप सिंह की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे रबाडा के हाथों लपके गए. लेकिन जब तक वे आउट हुए तब तक हैदराबाद मजबूत स्थिति में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा सेलेक्शन! सामने आई बड़ी तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
'बोले जो कोयल बागों में', एमएस धोनी ने लाइव मैच में जुल्फें संवारी तो DJ ने बजाया सुपरहिट गाना, देखिए मजेदार Video