पिता ने क्रिकेटर बनाने को छोड़ी नौकरी, 8 पारियों में ठोके 1237 रन, BCCI से मिला सम्मान मगर बाउंसर्स ने कोहली के साथ नहीं लेने दी फोटो, अब IPL 2024 में धमाल

आंध्र से आने वाले नीतीश कुमार रेड्डी तूफानी बैटिंग के साथ मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. वे हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स से काफी प्रभावित है.

Profile

Shakti Shekhawat

नीतीश कुमार आने वाले समय में उपयोगी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

नीतीश कुमार आने वाले समय में उपयोगी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलते हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में लिया था.

Who is Nitish Kumar Reddy: आईपीएल के दौरान हर साल भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ियों की जज्बे से भरी कहानियां सामने आती है. ऐसी ही कहानी आईपीएल 2024 से नीतीश कुमार रेड्डी की सामने आई है. 20 साल के आंध्र से आने वाले इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 37 गेंद में 64 रन बनाते हुए टीम को 182 के स्कोर तक पहुंचाया. नीतीश ने आईपीएल करियर में पहली बार अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किल हालात से निकाला. नीतीश का यह दूसरा ही आईपीएल सीजन है. वे आईपीएल 2023 ऑक्शन में हैदराबाद का हिस्सा बने थे और तब से इसी टीम के साथ है. नीतीश का अभी तक का करियर काफी दिलचस्प रहा है.

 

नीतीश ऑलराउंडर हैं और मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं. वे खुद को बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं. उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. वे हिंदुस्तान जिंक में काम करते थे और उनका उदयपुर तबादला हो गया था. लेकिन वहां खेलों में राजनीति देखकर वे बेटे के करियर को लेकर डर गए. ऐसे में उन्होंने नौकरी को नमस्ते कह दिया और वापस आंध्र आकर नीतीश को तैयार करने में जुट गए. तब नीतीश 12-13 साल के थे. आज यह खिलाड़ी जहां पर भी है वह अपने पिता के समर्थन के दम पर है.

 

PBKS vs SRH IPL 2024 Live Score Updates

 

नीतीश ने अंडर-16 टूर्नामेंट में की रनों की बारिश

 

नीतीश को पढ़ाई के दिनों में खेलने को लेकर असमंजस का सामना करना पड़ा. वे विशाखापतनम के रहने वाले हैं लेकिन वहां पर कॉलेज खेल के लिए अटेंडेंस में राहत नहीं देते. ऐसे में नीतीश ने 100 किलोमीटर दूर श्रीकाकुलम में दाखिल लिया ताकि पढ़ाई और खेल साथ-साथ चल सके. करियर के शुरुआती दिनों में वे आंध्र के लिए ओपनिंग किया करते थे और केवल बल्लेबाजी पर ध्यान देते थे. 2018 अंडर-16 टूर्नामेंट उनके करियर के लिए बड़ा कदम रहा. इसमें उन्होंने आठ पारियों में 176.41 की औसत से 1237 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 441 रन की पारी खेली जो 345 गेंद में आई. इसके अलावा तिहरा शतक लगाया तो एक बार 190 रन की पारी भी खेली.

 

 

जब नीतीश नहीं ले पाए कोहली के साथ फोटो

 

बीसीसीआई के सालाना अवार्ड में नीतीश को अंडर-16 कैटेगरी का सबसे अच्छा क्रिकेटर चुना गया. उसी समय विराट कोहली को भी अवार्ड मिला था. नीतीश तत्कालीन भारतीय टीम के कप्तान के साथ फोटो लेना चाहते थे लेकिन बाउंसर्स की वजह से ऐसा नहीं हो सका. हालांकि अनुष्का शर्मा भी उस सेरेमनी में मौजूद थी और उन्होंने इस युवा का निराश चेहरा देखा तो अपने पास बुलाया और फोटो खिंचाई.

 

 

नीतीश जब करियर में आगे बढ़े तो कोचेज ने उन्हें बॉलिंग पर भी ध्यान देने को कहा. ऐसे में वे नीचे बैटिंग करने लगे और मीडियम पेसर के रूप में लगातार बॉलिंग करने लगे. दोनों भूमिकाओं में उन्होंने असर छोड़ा. वे हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स से काफी प्रभावित है. वे इन दोनों की तरह ही करियर बनाना चाहते हैं.

 

 

नीतीश का ऐसा रहा है करियर

 

नीतीश ने 17 साल की उम्र में आंध्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रख दिया था. तब से वे लगातार इस टीम के साथ हैं. वे अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैच में 20.96 की औसत से 566 रन बना चुके हैं और 52 विकेट ले चुके हैं. 22 लिस्ट ए मैचों में 36.63 की औसत से 403 रन और 14 विकेट उनके नाम है. 

 

ये भी पढे़ं

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा सेलेक्शन! सामने आई बड़ी तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स का अजब-गजब DRS, बॉलर-कीपर को नहीं आई एज की आवाज, दूर खड़े खिलाड़ी ने किया इशारा, जानिए फिर क्या हुआ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share