PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में आखिरकार तीन साल बाद पंजाब किंग्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत का रास्ता तलाश ही लिया. साल 2021 सीजन से लगातार पंजाब के सामने पांच मैच हारने के बाद चेन्नई ने तीन कप्तान बदले और धोनी व जडेजा की कप्तानी में हार झेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने पंजाब को उसके घरेलू धमर्शाला के मैदान में 28 रनों से बुरी तरह हराया. चेन्नई के लिए बल्लेबाजी में 43 रन बनाने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिससे पंजाब की टीम 168 रनों के चेज में 139 रन ही बना सकी. अब चेन्नई की टीम ने 11वें मैच में जीत का सिक्स लगाकर 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया. जबकि 11वें मैच में सातवीं हार के बाद पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है.
ADVERTISEMENT
75 पर चेन्नई के गिरे 4 विकेट
धर्मशाला के मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे. पंजाब के लिए शुरुआत में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने कहर बरपाया. जिससे अजिंक्य रहाणे (9), ऋतुराज गायकवाड़ (32), डैरिल मिचेल (30), शिवम् दुबे (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके.
जडेजा ने संभाला मोर्चा, गोल्डन डक पर हुए धोनी
75 पर चार विकेट खोने वाली चेन्नई के लिए हालांकि एक छोर रवींद्र जडेजा ने संभाला. जबकि दूसरी तरफ से उनके विकेट फिर ही लगातार गिरते रहे. पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल ने पहले शार्दुल ठाकुर को चलता किया और उसके बाद नंबर-9 पर टी20 करियर में पहली बार बल्लेबाजी करने आए धोनी भी हर्षल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसके लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 26 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 43 रन रवींद्र जडेजा ही बना सके. जबकि पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने चटकाए.
139 रन की बना सकी पंजाब किंग्स
168 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और तुषार देशपांडे ने पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. पंजाब के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो (7) और राइली रूसो (0) सस्ते में चलते बने. इसके बाद जडेजा ने अन्य ओपनर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखा. प्रभसिमरन सिंह 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 30 रन बनाकर चलते बने. जबक बाकी बल्लेबाजों में शशांक सिंह (27) के अलावा और कोई जडेजा की फिरकी का जवाब नहीं दे सका. जिससे पंजाब के 90 रन के स्कोर तक ही आठ विकेट गिर गए थे. इसके बाद अंत में राहुल चाहर (16) और हर्षल पटेल (12) ने बल्लेबाजी में थोड़े हाथ खेले लेकिन जीत नहीं दिला सके. जिससे पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और उसे 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट जडेजा ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए…
पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग…