पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग...

पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग...
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप जिताया है.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाकी टीमों को चुनौती दी है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जा रही है बाकी तीन टीमों का आप लोग देख लें. कमिंस टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं है. यहां जिम्मेदारी मिचेल मार्श के पास हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में एरॉन फिंच की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस बार 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ है.

 

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें खेल रही हैं. सभी को पांच-पाच के चार ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट से पहले कमिंस से सीएनबीसी आवाज़ के साथ बातचीत में जब पूछा गया कि उनके हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार सेमीफाइनलिस्ट कौन होंगे तो उन्होंने कहा,

 

निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया. इसके बाद कोई भी तीन टीमें आप चुन लीजिए.

 

जब एंकर ने उनसे आगे पूछा कि आपके हिसाब से बाकी तीन टीमें कौनसी होंगी तो इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने कहा,

 

मुझे फर्क नहीं पड़ता. आप किसी को भी चुन सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास रचने का मौका

 

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अभियान 6 जून को ओमान के खिलाफ मैच से शुरू करेगा. टीम के पास अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 50 ओवर वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. अब इस टीम की कोशिश रहेगी कि टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लगातार तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कमाल किया जाए. उसने पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में भारत को हराया है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने एक बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप

 

ऑस्ट्रेलिया 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 से बाहर हो गई थी. टीम पांच में से तीन मैच जीतने के बाद नेट रन रेट में पिछड़ गई थी. इस तरह से घर पर उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया था. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक ही बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है.


ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड


मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर,  ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा.

 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स को जोर का झटका, टीम का सबसे घातक खिलाड़ी IPL 2024 से बाहर

Women's T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला
IPL 2024 सीजन से दूर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 63वां शतक, इंग्लैंड में अपनी टीम को संकट से बचाया