Women's T20 World Cup 2024 Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल पुरुषों के बाद होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा. जिसमें कुल दस टीमें भाग लेंगी और इसका आगाज तीन अक्टूबर से होगा. जिसमें फैंस और भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट का महामुकाबला देखने को मिलेगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा महामुकाबला ?
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. तीन अक्टूबर को आगाज होने के बाद ये वर्ल्ड कप 19 दिन खेला जाएगा. जिसमें सभी 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप में एक तीन को 4-4 मैच खेलने हैं और दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके बाद 20 अक्टूबर को ढाका में फाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में दबदबा
महिला टी20 वर्ल्ड कप को अभी तक सबसे अधिक 6 बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अपने नाम कर चुकी है. जबकि साल 2009 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को महिला टीम इंडिया अभी तक अपने नाम नहीं कर सकी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का नौवां एडिशन खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2
महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल (Women's T20 World Cup 2024 Schedule) :-
3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
5 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
5 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका
6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
9 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
10 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
11 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट
12 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
13 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
14 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2, ढाका
17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका
ये भी पढ़ें :-
'सिराज के पिता का निधन हो गया फिर भी...', सुनील गावस्कर ने RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की बताई असली ताकत
RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में…