RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...
रन लेते हुए शुभमन गिल और शाहरुख खान

Story Highlights:

David Miller: डेविड मिलर ने गुजरात की पिछले दो सीजन से तुलना की है

David Miller: मिलर ने कहा कि पहले दो सीजन में हमने करीबी मैच जीते थे

Is Miller missing Hardik: शनिवार को आरसीबी के खिलाफ हार के बाद गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग में 9वें स्थान पर है. शुभमन गिल की टीम के लिए यह एक निराशाजनक सीजन रहा है, जिसने अपने पहले 11 मैचों में से 7 मैच गंवाए हैं. जीटी बल्लेबाज डेविड मिलर को लगता है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण मौके खो दिए हैं, कुछ ऐसा जो उनके अभियान के पिछले दो सालों में नहीं हुआ था. 2022 और 2023 में, जीटी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची और उनमें से एक में चैंपियन भी बनीं.

पहले दो सालों में हमारी टीम कुछ और थी


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, मिलर ने कहा कि टीम ने कई करीबी गेम गंवाए हैं और अगर वे उन्हें जीतते, तो वे तालिका में मिडिल में होते. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ गुजरात की न तो बल्लेबाजी चल पाई और न ही गेंदबाजी. इसका नतीजा ये हुआ कि आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

मैच के बाद बात करते हुए मिलर ने कहा कि "मुझे लगता है कि यह कठिन है क्योंकि, आप क्रिकेट के इस खेल को जानते हैं जहां अंतर बहुत कम होता है और कुछ ऐसे मैच होते हैं जिन्हें हमें संभावित रूप से जीतना चाहिए था लेकिन हम हार गए. हम काफी करीब थे. और यदि आप उन्हें जीतते हैं तो इससे फर्क पड़ता है. एक दो करीब गेम जीतने से पाइंट्स टेबल में उसका फर्क दिखता है. अगर हम करीबी मैच जीतते तो फर्क साफ दिखता. फिलहाल हम 11 में 4 जीते हैं  लेकिन करीबी जीतते तो ये 6 होता.

 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: विराट कोहली को दिनेश कार्तिक के सामने झुकाना पड़ा सिर, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिखा अजीब नजारा, VIDEO

RCB vs GT : 25 रन में आरसीबी के गिरे 6 विकेट तो जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक की छूटी हंसी, कहा - मैंने चाय और कॉफ़ी सब...

RCB vs GT : बीमारी से उठकर सिराज ने बरपाया कहर, आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कहा - मैं जब सुबह उठा तो…