आईपीएल के 27वें मैच में किंग्स 11 पंजाब की टक्कर उस टीम के साथ है जो अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच ही हारी है. हम राजस्थान रॉयल्स की बात कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिल चुकी है. पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी. हैदराबाद ने 183 रन का लक्ष्य दिया था. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने धांसू प्रदर्शन किया लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है.
ADVERTISEMENT
दोनों टीमें हार चुकी हैं अपना पिछला मुकाबला
पंजाब की गेंदबाजी भी ठीक ठाक रही है. टीम में अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और कगिसो रबाड़ा अच्छा कर रहे हैं. दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो टीम को पिछले मुकाबले में सीजन की पहली हार मिली. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराया. राजस्थान की टीम अभी भी टॉप पर है. टीम फिलहाल हर दूसरी टीम से अच्छी टीम है.
टीम के पास युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और केशव महाराज हैं. इसके अलावा पेस में ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और नांद्रे बर्गर हैं. वहीं पिछले मैच में कुलदीप सेन ने भी तूफानी गेंदबाजी की थी. बैटिंग में यशस्वी जायसवाल अब तक फ्लॉप रहे हैं. वहीं शतक उड़ाने वाले जोस बटलर से भी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इसके अलावा संजू सैमसन, रियान पराग और शिमरन हेटमायर हैं जो अच्छा कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों टीमों का मुकाबला कब और कहां देख पाएंगे और फ्री में फैंस कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं सबकुछ.
PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2024 मैच शनिवार, 13 अप्रैल को खेला जाएगा.
PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच कब शुरू होगा?
आईपीएल 2024 मैच शाम 7:30 बजे (IST) शुरू होगा.
PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2024 का मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2024 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी पर कैसे देखें?
आप PBKS vs RR आईपीएल 2024 मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव भी देख सकते हैं. ओटीटी पर आप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT