GT vs SRH, Rashid Khan Catch : आईपीएल 2024 सीजन के 12वें मैच में राशिद खान ने जहां गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं फील्डिंग में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. राशिद का ये कैच देखकर न सिर्फ हैदराबाद का बल्लेबाज बल्कि मैदान में मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
राशिद का धांसू कैच
दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में उमेश यादव गुजरात की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनकी चौथी गेंद पर हैदराबाद के एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और बाउंड्री लाइन से भागते हुए राशिद खान ने बीच मैदान में हवा में डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच लपक लिया. जिससे मारक्रम 19 गेंदों में बिना चौका-छक्का लगाए 17 रन बनाकर चलते बने और हैदराबाद की टीम को 114 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा.
गुजरात ने आसानी से हैदराबाद को दी मात
वहीं मैच की बात करें तो राशिद खान ने अपनी गेंदबाज से हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही वह गुजरात के लिए आईपीएल में सबसे अधिक 49 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 48 विकेट से मोहम्मद शमी के नाम था. हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके और 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन (36 गेंद 45 रन 4 चौके और एक छक्का) व किलर डेविड मिलर (27 गेंद 44 रन 4 चौके और दो छक्के) की नाबाद पारी से आसानी से 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रनों के चेज को हासिल करके इस सीजन तीसरे मैच में 7 विकेट से दूसरी जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा MCA!सिक्योरिटी को ऑर्डर देने के पीछे मुंबई क्रिकेट ने बताया सच
IPL 2024 : SRH के लिए बुरी खबर, IPL से पूरी तरह बाहर हुआ 1.50 करोड़ वाला ये धाकड़ स्पिनर
Mayank Yadav: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सेलेक्टर्स के राडार पर था यह तूफानी बॉलर, T20 World Cup का मिलेगा टिकट!