हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए है. चीजें पंड्या के पक्ष में भी सही नहीं दिख रही. उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. दरअसल मुंबई ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था, जिससे फैंस काफी नाराज हैं और अब लीग शुरू होने के बाद पंड्या और फ्रेंचाइजी को फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है.
पिछले दो मुकाबलों में पंड्या के खिलाफ स्टेडियम में काफी हूटिंग हुई. किसी को भी पंड्या के लिए फैंस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. अब मुंबई की टीम एक अप्रैल को अपने घर में इस सीजन पहली बार खेलने उतरेगी. सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घर में पंड्या की और ज्यादा हूटिंग होने वाली है.
सिक्योरिटी को मिला ऑर्डर!
इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट्स चल रही थी कि एक अप्रैल के मुकाबले के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पंड्या की हूटिंग करने वालों के खिलाफ सिक्योरिटी को एक्शन लेने का ऑर्डर दिया है. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर वायरल इस रिपोर्ट्स के पीछे की सच्चाई बताई है.
ये भी पढ़ें :-