बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिर से कप्तान बन गए हैं. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को रिप्लेस किया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बाबर को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान बोर्ड ने रविवार को बाबर को फिर से कप्तानी दिए जाने का ऐलान किया. बोर्ड ने बताया कि पीसीबी सलेक्शन कमिटी की सिफारिश के बाद बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बाबर को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया.
ये भी पढ़ें :-