लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव हो गया है. इस रेस में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और लखनऊ के निकोलस पूरन की एंट्री हो गई है. वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बरकरार है.
शिखर धवन ने लखनऊ के खिलाफ सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए, मगर उनकी पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. 200 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई. पंजाब के खिलाफ नियमित कप्तान केएल राहुल की जगह लखनऊ की कमान संभालने वाले पूरन ने इस मुकाबले में 21 गेंदों पर 42 रन ठोके. जिसके दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप की दावेदारी ठोक दी है.
यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस
Viral Kohli (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे से सीधे पहले स्थान पर पहुंए गए हैं. 3 मैचों में उनके नाम 141.04 की स्ट्राइक रेट से 181 रन है. जिसमें 2 फिफ्टी शामिल है.
Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. दो मैचों में वो 226.98 की स्ट्राइक रेट से 143 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.
Shikhar Dhawan (PBKS): पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तीन मैचों में उनके नाम 133 की स्ट्राइक रेट से 137 रन है. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.
Riyan Parag (RR): राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग तीसरे से चौथे नंबर पर फिसल गए. 2 मैचों में उन्होंने 171.62 की स्ट्राइक रेट से 127 रन ठोक दिए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.
Nicholas Pooran (LSG): लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 2 मैचों में उनके नाम 170.96 की स्ट्राइक रेट से 106 रन है, जिसमें एक फिफ्टी है.
खिलाड़ी | टीम | मैच | रन |
विराट कोहली | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 3 | 181 |
हेनरिक क्लासन | सनराइजर्स हैदराबाद | 2 | 143 |
शिखर धवन | पंजाब किंग्स | 3 | 137 |
रियान पराग | राजस्थान रॉयल्स | 2 | 127 |
निकोलस पूरन | लखनऊ सुपर जायंट्स | 2 | 106 |
ये भी पढ़ें :-