IPL 2024, Orange Cap: शिखर धवन-निकोलस पूरन की एंट्री, सैमसन और अभिषेक बाहर, LSG vs PBKS की टक्‍कर के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव

IPL 2024, Orange Cap: शिखर धवन-निकोलस पूरन की एंट्री, सैमसन और अभिषेक बाहर, LSG vs PBKS की टक्‍कर के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिखर धवन

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: ऑरेंज कैप अभी विराट कोहली के पास है

IPL 2024 Orange Cap: शिखर धवन इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव हो गया है. इस रेस में पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन और लखनऊ के निकोलस पूरन की एंट्री हो गई है. वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा टॉप 5 की लिस्‍ट से बाहर हो गए हैं. ऑरेंज कैप  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के पास बरकरार है.

 

शिखर धवन ने लखनऊ के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 70 रन बनाए. उन्‍होंने 50 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्‍के लगाए, मगर उनकी पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. 200 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई. पंजाब के खिलाफ नियमित कप्‍तान केएल राहुल की जगह लखनऊ की कमान संभालने वाले पूरन ने इस मुकाबले में 21 गेंदों पर 42 रन ठोके. जिसके दम पर उन्‍होंने ऑरेंज कैप की दावेदारी ठोक दी है.

 

यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस

 

Viral Kohli (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली तीसरे से सीधे पहले स्‍थान पर पहुंए गए हैं. 3 मैचों में उनके नाम 141.04  की स्‍ट्राइक रेट से 181 रन है. जिसमें 2 फिफ्टी शामिल है.

 

Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्‍लासन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. दो मैचों में वो 226.98 की स्‍ट्राइक रेट से 143 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.

 

Shikhar Dhawan (PBKS): पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. तीन मैचों में उनके नाम 133 की स्‍ट्राइक रेट से 137 रन है. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.


Riyan Parag (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग तीसरे से चौथे नंबर पर फिसल गए. 2 मैचों में उन्‍होंने 171.62 की स्‍ट्राइक रेट से 127 रन ठोक दिए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.


Nicholas Pooran (LSG): लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 2 मैचों में उनके नाम 170.96 की स्‍ट्राइक रेट से 106 रन है, जिसमें एक फिफ्टी है. 

 

 

खिलाड़ीटीममैचरन
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3181
हेनरिक क्‍लासनसनराइजर्स हैदराबाद2143
शिखर धवन पंजाब किंग्‍स3137
रियान परागराजस्‍थान रॉयल्‍स2127
निकोलस पूरनलखनऊ सुपर जायंट्स2 106

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Fastest balls: मयंक यादव का डेब्‍यू मैच में तूफान, 155.8kph की रफ्तार के साथ टॉप पर पहुंचे, इतिहास में भी नाम दर्ज

IPL 2024 Points Table Update: केएल राहुल ने उड़ा दी हार्दिक पंड्या की नींद, LSG की जीत से MI को तगड़ा नुकसान

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कैसे लखनऊ को दिलाई जीत, अब बताया गेम प्लान