LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कैसे लखनऊ को दिलाई जीत, अब बताया गेम प्लान

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कैसे लखनऊ को दिलाई जीत, अब बताया गेम प्लान
पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मयंक यादव

Highlights:

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने डेब्यू में किया धमाका

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : 3 विकेट लेकर पंजाब को हार पर किया मजबूर

LSG vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में मयंक यादव ने डेब्यू मैच में कहर बरपा डाला. एक समय जीत की तरफ बढती पंजाब को न सिर्फ मयंक ने रोका बल्कि लखनऊ को जीत भी दिला डाली. मयंक ने डेब्यू मैच में चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट झटके और 150 से अधिक रफ़्तार से गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद से 20 लाख के बेस प्राइस वाले मयंक का नाम चर्चा में बना हुआ है.

 

मयंक यादव ने पलटा मैच 


पंजाब की टीम को 200 रनों के चेज में ओपनिंग में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो 102 रनों की साझेदारी निभा चुके थे. तभी मयंक ने अपनी घातक पेस से जॉनी बेयरस्टो क चलता करके लखनऊ को पहली सफलता दिलाई. जिससे बेयरस्टो 29 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मयंक ने प्रभसिमरन सिंह (19) और जितेश शर्मा (6) सस्ते में पवेलियन भेजकर पंजाब की कमर तोड़ डाली.

 

मयंक ने बताया गेंदबाजी का प्लान

 

डेब्यू मैच में घातक स्पेल के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले मयंक ने कहा,

 

मैंने हमेशा दूसरों से सुना था कि डेब्यू मैच में नर्वसनेस होती है. लेकिन जैसे ही पहली गेंद फेंकी उसके बाद सब कुछ हट गया और मैंने खुलकर रफ्तार से गेंदबाजी की. मैं बस अधिक से अधिक स्टंप पर टारगेट करते हुए पूरी गति से गेंदबाजी करना चाहता था. जॉनी बेयरस्टो के रूप में आईपीएल का पहला विकेट हासिल करना काफी स्पेशल रहा. मैं काफी कम उम्र में डेब्यू करना चाहता था लेकिन पिछले सीजन इंजरी के चलते ऐसा नहीं हो सका. मगर इसके बाद वापसी आसान नहीं थी.

 

21 रन से हारा पंजाब 


वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए क्विंटन डीकॉक (54), निकोलस पूरन (42) और  क्रूणाल पंड्या (43) की दमदार पारियों से पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब की टीम का पहला विकेट 102 में गिरा और उनकी टीम 20 ओवरों में अंत तक 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. जिससे शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs PBKS : लखनऊ के सामने हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन का दर्द आया बाहर, बताया किस खिलाड़ी से टीम को हुआ भारी नुकसान

IPL 2024, LSG vs PBKS : मयंक यादव की 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंदों से उड़ा पंजाब, डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर लखनऊ को 21 रन से दिलाई पहली जीत

IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, लखनऊ के खिलाफ मैच के चौथे ही ओवर में तूफानी बल्लेबाज को लगी चोट, लंगड़ाते हुए जाना पड़ा मैदान से बाहर