RCB खेलेगी IPL 2024 का फाइनल! लगातार 5 जीत ने बदली तस्‍वीर, कोहली की टीम तीन बार कर चुकी ऐसा कमाल

RCB Playoffs: आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब भी किसी सीजन में लगातार पांच या उससे ज्‍यादा मैच जीते, वो हर बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली (बीच में) लॉकी फर्ग्‍युसन (दाएं) के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के जैक फ्रेजर के विकेट का

विराट कोहली (बीच में) लॉकी फर्ग्‍युसन (दाएं) के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के जैक फ्रेजर के विकेट का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

RCB Playoffs: आरसीबी की टीम ने लगातार 5वीं जीत हासिल की

RCB Playoffs: आरसीबी ने चौथी बार किसी सीजन में लगातार 5 या उससे ज्‍यादा मैच जीते

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर आईपीएल 2024 में लगातार पांच जीत हासिल कर ली है. आरसीबी इस सीजन लगातार पांच मैच जीतने वाली पहली टीम है. दिल्‍ली पर जीत के साथ ही आरसीबी के फाइनल खेलने वाले समीकरण बन गए. लगातार 5वीं जीत के बाद जो तस्‍वीर बदली, उससे तो आरसीबी फाइनल में पहुंचती हुई नजर आ रही है. प्‍लेऑफ जोन से अभी भी बाहर चल रही आरसीबी लगातार पांच जीत के बाद भी फाइनल खेल सकती है. फैंस की ऐसी उम्‍मीद उसके उस तीन कमाल ने जगा दी है, जो उसने साल 2009, 2011  और 2016 में किए गए थे. 


विराट कोहली से सजी बेंगलुरु ने आईपीएल 20224 के 62वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रन से हराया. इसी के साथ वो पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर पहुंच गई. बेंगलुरु की टीम प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई है. बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में चौथी बार किसी सीजन में लगातार 5 या उससे ज्‍यादा मैच जीत चुकी है. इससे पहले साल 2009 और 2016 में लगातार पांच मैच और साल 2011 में लगातार सात मैच जीते थे. दिलचस्‍प बात ये है कि तीनों बार बेंगलुरु फाइनल में पहुंची. यानी जब-जब बेंगलुरु ने किसी सीजन में लगातार पांच या उससे ज्‍यादा मैच जीते हैं, वो फाइनल में पहुंची है और इस सीजन भी उसने लगातार पांच मैच जीत लिए हैं, जिस वजह से फैंस की उम्‍मीद जग गई. हालांकि टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई. तीनों बार वो रनरअप रही.


आरसीबी की इस सीजन पिछली पांच जीत

विपक्षी टीमजीत
सनराइजर्स हैदराबाद35 रन
गुजरात टाइटंस9 विकेट
गुजरात टाइटंस4 विकेट
पंजाब किंग्‍स60 रन
दिल्‍ली कैपिटल्‍स47 रन

 

 

आरसीबी कैसे प्‍लेऑफ में कर सकती है एंट्री?


आरसीबी के लिए इस बार प्‍लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल है. आरसीबी उस स्थिति में प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है, जब दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दें. या फिर मुंबई पर लखनऊ की जीत का अंतर काफी कम हो. इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस अपने दोनों आखिरी लीग मैच हार जाए या फिर कम अंतर से जीते. ऐसी स्थिति में 18 मई को जब चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होगी, तो वो एक तरह से नॉकआउट मैच हो जाएगा, मगर आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ 18 रन से जीत या फिर मैच को 18.1 ओवर में समाप्त करना होगा. तभी वो चेन्नई को नेट रन रेट में पछाड़कर प्लेऑफ में जगह बना सकती है, क्‍योंकि अभी चेन्‍नई के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक है और उसका नेट रन रेट 0.528 का है. जबकि आरसीबी के 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं और 0.387 का नेट रन रेट है.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का 'पंजा'

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share