RCB को लगातार 5 जीत के बाद लगा तगड़ा झटका, CSK के खिलाफ मैच से पहले दो खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL, पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन आया सामने

IPL 2024, RCB : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को लगातार पांच जीत के बाद लगा दोहरा झटका और दो खिलाड़ियों ने छोड़ा टूर्नामेंट. 

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

RCB के ड्रेसिंग रूम में बैठे रीस टॉप्ली

RCB के ड्रेसिंग रूम में बैठे रीस टॉप्ली

Highlights:

IPL 2024, RCB : आरसीबी के दो खिलाड़ी लौटे घर

IPL 2024, RCB : आरसीबी को लगा 5 जीत के बाद दोहरा झटका

IPL 2024, RCB : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लगातार पांच मैच जीतकर ना सिर्फ दमदार वापसी की बल्कि प्लेऑफ के लिए दावा भी ठोका. लेकिन आरसीबी अपनी पांच जीत की खुश मना पाती, उससे पहले ही आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी को दोहरा झटका लगा और उनकी टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी विल जैक्स व रीस टॉप्ली आईपीएल 2024 सीजन को छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं.

 


विल जैक्स और रीस टॉप्ली लौटे घर 


विल जैक्स और रीस टॉप्ली के जाने की जानकारी आरसीबी ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए दी. आरसीबी ने बताया कि अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए विल जैक्स और रीस टॉप्ली अब आईपीएल 2024 सीजन से वापस जा चुके हैं. इन दोनों के जाने से आरसीबी के लिए अब आखिरी लीग स्टेज मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी कठिन हो चला है. क्योंकि विक जैक्स बेहतरीन फॉर्म में थे और एक शतक भी जड़ चुके थे. इतना ही नहीं दिल्ली के खिलाफ भी जैक्स ने 41 रनों की बेजोड़ दमदार पारी खेली थी. जैक्स अभी तक आईपीएल 2024 सीजन में खेले गए आठ मैचों में 230 रन बना चुके थे और गेंदबाजी से दो विकेट भी हासिल किए थे.  

 

 

दोनों खिलाड़ी क्यों लौटे घर ?


वहीं रीस टॉप्ली की बात करें तो आरसीबी के लिए उन्होंने इस सीजन अभी तक चार मैच खेले और उनके नाम चार विकेट ही दर्ज हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये दोनों इंग्लैंड के खिलाड़ी क्यों वापस लौटे. इसके पीछे की वजह इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज है. जिसका आगाज 22 मई से हो रहा है. ऐसे में आरसीबी की टीम अगर प्लेऑफ में चली भी जाती है तो उसे इन दोनों खिलाड़ियों की भारी कमी खलने वाली है. लेकिन उससे पहले आरसीबी को लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 18 मई को सीएसके के सामने हर हाल में जीतना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : 'मैनू विदा करो...' गाने के साथ राजस्थान रॉयल्स के शतकवीर ने छोड़ा IPL, प्लेऑफ में जाने से पहले संजू सैमसन की बढ़ी टेंशन

MS Dhoni : 'महेंद्र सिंह धोनी के नाम का चेन्नई में बनेगा मंदिर', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका बड़ा दावा

T20 World Cup Netherlands Squad : अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करके नीदरलैंड्स ने किया टीम का ऐलान, 62 गेंद में 135 रन ठोकने वाले को मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share