RCB Dressing Room Video : टूटे दिल, झुके चेहरे और नम आंखों के साथ आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पसरा सन्नाटा, विराट कोहली ने दर्द भरी स्पीच में कही दिल की बात

RCB Dressing Room Video : राजस्थान रॉयल्स के सामने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हार के साथ ही आईपीएल खिताब जीतने का सपना इस साल भी धरा रह गया.

Profile

Shubham Pandey

राजस्थान से हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली

राजस्थान से हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली

Highlights:

RCB Dressing Room Video : राजस्थान ने आरसीबी का ट्रॉफी जीत का तोड़ा सपना

RCB Dressing Room Video : हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का वीडियो आया सामने

RCB Dressing Room Video : राजस्थान रॉयल्स के सामने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जैसे ही हार मिली. उसके बाद पूरे मैदान में सन्नाटा सा पसर गया और ये खामोशी आरसीबी के खिलाड़ियों पर भी छा गई थी. राजस्थान ने चार विकेट की जीत से जहां क्वालीफायर-2 का रास्ता तय दिया. वहीं लगातार 6 जीत से करिश्मा करके प्लेऑफ में जाने वाली आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीत का सपना टूटा तो विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी सहित तमाम खिलाड़ियों के चेहरे झुके नजर आए. इसी बीच आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो जारी किया. जिसमें कोहली, फाफ और दिनेश कार्तिक दिल की बात कही.


विराट कोहली ने क्या कहा ?

 

आरसीबी ने अपने ड्रेसिंग रूम का वीडियो एक हैंडल पर जारी किया. जिसमें सबसे पहले ग्लेन मैक्सवेल दरवाजे पर हाथ मारते नजर आए. जबकि इसके बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी सन्नाटा पसरा रहा और कप्तान फाफ, विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी कंधे और सर झुकाए बैठे नजर आए. इसी बीच विराट कोहली ने कहा,

 

हमने टूर्नामेंट के पहले हाफ में उस तरह का क्रिकेट नहीं खेला, जिसके लिए जाने जाते हैं. लेकिन दूसरे हाफ में हम सभी ने खुद को पूरी तरह से झोंक दिया और जब सम्मान के लिए खेलना शुरू किया तो सभी का आत्मविश्वास वापस आ गया. जिस तरह से हमने क्वालीफाई किया उसे हम हमेशा याद रखेंगे और ये काफी स्पेशल था और इस पर गर्व है. हम फैंस का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि वह पूरे सीजन भारी मात्रा में आकर मैदान में हमें हर एक जगह सपोर्ट करते नजर आए. हर सीजन की तह इस सीजन भी हमें फैंस का काफी प्यार मिला.

 

 

 

आरसीबी के लिए कैसा रहा आईपीएल 2024 सीजन ?


वहीं आरसीबी की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के पहले आठ मैचों में उनकी टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. लेकिन इसके बाद विराट कोहली वाली टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो सभी आरसीबी फैंस की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं थी. लेकिन आरसीबी के ख्वाब को राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा दिन तक टिकने नहीं दिया और एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें हराकर आईपीएल 2024 सीजन से बाहर कर दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेटे बेटे ने...

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट

RCB की हार पर CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने कोहली सहित पूरी टीम को सुनाई खरी-खोटी, कहा - सिर्फ अग्रेसन और चेन्नई को हराने से…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share