Ricky Ponting on Team India Coach Job : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनके बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इसको लेकर गौतम गंभीर और महेला जयवर्धने सहित तमाम नाम रिपोर्ट्स के जरिए सामने आए हैं. इसमें आईपीएल 2024 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग का जिम्मा संभालने वाले रिकी पोंटिंग ने अब बड़ा खुलासा कर डाला.
रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए सभी दिग्गज खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं. जबकि कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से भी संपर्क किया गया है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
मैंने अपने नाम के बारे में रिपोर्ट्स देखी थी. आज कल आपके पास जानकारी आने से पहले सोशल मीडिया में पहले से ही सब कुछ चलने लगता है. आईपीएल के दौरान मेरी अकेले में इस जॉब को लेकर व्यक्तिगत तौरपर बातचीत हुई थी. वह बस इस काम के लिए मेरा इंटरेस्ट जानना चाहते थे कि मैं इसे करना चाहूंगा या नहीं.
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा,
मैं टीम इंडिया के सीनियर कोच की नौकरी करना चाहूंगा लेकिन मुझे मेरे जीवन में थोड़ा समय भी चाहिए. सभी जानते हैं कि अगर आप भारतीय कोच बन गए तो फिर आईपीएल में कोचिंग नहीं कर सकेंगे और मुझे इससे बाहर होना पड़ेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय कोच होने का मतलब है कि 10 से 11 महीने काम करना होगा. मैं इस काम को पसंद करता और मेरे बेटे को जब मैंने ये बात बताई तो उसने फ़ौरन कहा कि पापा आपको इसे लेना चाहिए. लेकिन ये मेरी लाइफ स्टाइल में फिट नहीं बैठता है.
गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा ?
वहीं रिकी पोंटिंग ने स्टीफेन फ्लेमिंग और गौतम गंभीर के नामों को लेकर कहा,
मैंने कुछ अन्य नामों को भी ओस रेस में आगे आते देखा है. जस्टिन लैंगर का नाम कल उछाला गया था, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा उछाला गया है. गौतम गंभीर का नाम भी पिछले कुछ दिनों से इस चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कारण बताए हैं, उनके आधार पर यह मेरे लिए संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :-