ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने को खतरा बना ये खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने बताया नाम और वजह

Rishabh Pant and Suryakumar Yadav : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब हैं.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान ऋषभ पंत और 2023 सीजन के दौरान सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान ऋषभ पंत और 2023 सीजन के दौरान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

Rishabh Pant and Suryakumar Yadav : ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को कड़ी टक्कर

Rishabh Pant and Suryakumar Yadav : वीरेंद्र सहवाग ने लिया इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम

Rishabh Pant and Suryakumar Yadav : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान जहां सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने के लिए मैदान ने सबकुछ झोंक रहे हैं. वहीं कई खिलाड़ियों का इसी आईपीएल सीजन के जरिए जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में चयन भी होना है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत से लेकर सुर्युमार यादव जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे डाला.


वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा ?


वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स से धमाल मचाने वाले शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को टक्कर दे रहे हैं. सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

 

शिवम दुबे जिस तरह से आईपीएल में खेल रहे हैं. मेरे ख्याल से उनका टी20 वर्ल्ड कप में टिकट पक्का होना चाहिए. दुबे ने अब कई खिलाड़ियों पर दबाव दाल दिया है और फिर इस रेस में चाहें श्रेयस अय्यर हो, केएल राहुल हो, सूर्यकुमार यादव या फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ही क्यों न हो. बाकी खिलाड़ियों को अगर टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाना है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मेरे हिसाब से यही आगे जाने का एक तरीका होना चाहिए.

 

युवराज सिंह ने भी दुबे का लिया नाम  


वहीं सहवाग ने आगे चयनकर्ताओं से गुजारिश की है कि वह उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें. जिनका फॉर्म शानदार हो. जबकि भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक्स हैंडल पर लिखा कि शिवम दुबे को मैदान से बाहर आसानी से गेंद मारते हुए देखने में मजा आ रहा है. उसे टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में होना चाहिए और उसके अंदर गेम चेंजर वाली ताकत है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मई तक का समय दिया गया है. जिससे पहले भारत को अपनी टीम का ऐलान करना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video

IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? CSK को हुआ बड़ा नुकसान

SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share