IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? CSK को हुआ बड़ा नुकसान

IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? CSK को हुआ बड़ा नुकसान
सनराइजस हैदराबाद को जीत की बधाई देती चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table Update: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5वें स्‍थान पर पहुंची

IPL 2024 Points Table Update: हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल में बड़ा फेरबदल  कर दिया. चेन्‍नई को भी लगातार दूसरी हार से बड़ा नुकसान हुआ है. पैट कमिंस की अगुआई वाली ह‍ैदराबाद की टीम चेन्‍नई पर जीत हासिल करके दो स्‍थान की छलांग के साथ 7वें से 5वें स्‍थान पर पहुंच गई है.

श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप पर कब्‍जा बरकरार है. कोलकाता की दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 106 रन की बड़ी जीत के कारण राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम रन रेट में अंतर के चलते दूसरे स्‍थान पर फिसल गई. वहीं हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स तीसरे स्‍थान पर बरकरार है, मगर चेन्‍नई का रन रेट 0.976 से गिरकर 0.517 हो गया है. 

गुजरात और पंजाब की पोजीशन गिरी

लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्‍थान पर है. हैदराबाद की जीत से गुजरात और पंजाब की पोजीशन में भी बदलाव हुआ है. पंजाब की टीम 5वें से छठे स्‍थान और गुजरात की टीम छठे से सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है. ऋषभ पंत की दिल्‍ली पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है. जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्‍थान पर है. 

अंक 

नेट रन रेट 1केकेआर33062.5182राजस्थान रॉयल्स 33061.2493चेन्‍नई सुपर किंग्‍स42240.517  4 लखनऊ सुपर जायंट्स  3  2  1  4  0.483 5सनराइजर्स हैराबाद  4  2  2  4  0.4096पंजाब किंग्स4224-0.220 7गुजरात टाइटंस  4  2  2  4-0.5808रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4132-0.8769दिल्‍ली कैपिटल्‍स4132-1.34710मुंबई इंडियंस 3030-1.423
 

ये भी पढ़ें:

SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...

IPL 2024: अभिषेक शर्मा की विस्‍फोटक पारी पर युवराज सिंह की भौहें तनी, पीटने के लिए डंडा लेकर पीछे दौड़ने का Video भी वायरल

SRH vs CSK: अभिषेक की तेज शुरुआत और मार्करम की तूफानी पारी से हैदराबाद ने चेन्नई को चटाई 6 विकेट से धूल, धोनी के धुरंधर दूसरी बार हुए फेल