DC vs GT: ऋषभ पंत की बल्ले की आंधी, 18 गेंदों में उड़ाए 62 रन, टी20 में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

DC vs GT: ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की 18 गेंदों का सामना किया और 62 रन ठोके. पंत ने अपनी पारी में 43 गेंद पर 88 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए.

Profile

Neeraj Singh

ऋषभ पंत ने खेली 88 रन की जबरदस्‍त पारी

ऋषभ पंत ने खेली 88 रन की जबरदस्‍त पारी

Highlights:

DC vs GT: ऋषभ पंत की 88 रन की बदौलत दिल्ली ने जीत हासिल कर ली

DC vs GT: पंत एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं

ऋषभ पंत ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां अंत में दिल्ली ने जीत हासिल कर ली.

 

पंत ने रचा इतिहास

 

पंत की धांसू पारी पर पानी फिर जाता अगर मुकेश कुमार आखिरी गेंद पर रन खा लेते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुकेश ने दिल्ली को 4 रन से रोमांचक जीत दिला दी. दिल्ली की टीम सीजन की चौथी जीत के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. पंत की अगुवाई वाली टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स के 8 अंक के साथ बराबर पर है और सिर्फ नेट रन रेट के मामले में ही उनसे पीछे है. मैच के दौरान पंत ने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि उनका नाम इतिहास में कैद हो गया.

 

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

 

अपनी पारी के दौरान, पंत ने एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. पंत ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. यह दुनिया भर में किसी भी टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन तो हैं ही इसके अलावा किसी खिलाड़ी द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.

 

एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

बैटरगेंदबाजमैचरन
ऋषभ पंतमोहित शर्माDC VS GT, IPl 202462(18)
उस्मान खानकैस अहमदMS VS QS, PSL 202354 (18)
कैमरन डेलपोर्टटॉम करनEssex Vs Surrey, Blast 202353 (15)
विराट कोहलीउमेश यादवRCB VS DD, IPL 201352 (17)
हाशिम आमलालसिथ मलिंगाKXIP VS MI, IPL 201751 (16)

 

पंत आईपीएल इतिहास में विराट कोहली (उमेश यादव) और हाशिम अमला (लसिथ मलिंगा) के बाद लीग के 17 साल पुराने इतिहास के दौरान एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं. मोहित के लिए उनके करियर का ये सबसे खराब मैच था क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 73 रन देकर इतिहास में एक आईपीएल मैच में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड बनाया. पारी के 20वें ओवर में पंत ने जीटी पेसर को 30 रन ठोके.

 

आईपीएल की एक पारी में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

 


बैटर
गेंदबाजमैचरन
ऋषभ पंतलसिथ मलिंगाDC VS GT, IPL 202462 (18)
विराट कोहलीउमेश यादवRCB VS DD, IPL 201352 (17)
हाशिम आमलालसिथ मलिंगाKXIP VS MI, IPL 201751 (16)
केएल राहुलडेल स्टेनKXIP VS RCB, IPL 202448 (18)
कायरन पोलार्डसैम करनMI VS KXIP, IPL 201947 (15)

मैच की बात करें तो दिल्ली ने बोर्ड पर कुल 224 रन बनाए. पंत और अक्षर पटेल ने 111 रन की साझेदारी की. तीसरे नंबर पर प्रमोट होने के बाद अक्षर ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेली. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने घातक पारी खेली लेकिन इसके बावजूद दिल्ली जीत गई.

 

ये भी पढ़ें:

 

IPL 2024: मोहित शर्मा के नाम हुआ आईपीएल का वो रिकॉर्ड जिससे हर गेंदबाज खाता है खौफ, 24 गेंदों में आज तक ऐसा नहीं देखा

DC vs GT: ऋषभ पंत की पावर हिटिंग से आखिरी गेंद पर 4 रन से जीती दिल्ली, मिलर- सुदर्शन की कोशिशें नाकाम, गुजरात ने फिर टेके घुटने

DC vs GT: 6,6,6... दिल्ली के मैदान पर आया ऋषभ पंत का तूफान, मोहित शर्मा के एक ओवर में उड़ा दिए 31 रन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share