DC vs GT: ऋषभ पंत की पावर हिटिंग से आखिरी गेंद पर 4 रन से जीती दिल्ली, मिलर- सुदर्शन की कोशिशें नाकाम, गुजरात ने फिर टेके घुटने

DC vs GT: ऋषभ पंत की पावर हिटिंग से आखिरी गेंद पर 4 रन से जीती दिल्ली, मिलर- सुदर्शन की कोशिशें नाकाम, गुजरात ने फिर टेके घुटने
शॉट खेलते ऋषभ पंत, विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को 4 रन से हरा दिया

DC vs GT: दिल्ली ने गुजरात को सीजन में दूसरी बार हराया है

इंडियन प्रीमियर लीग के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस  को 4 रन से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने गुजरात को इस सीजन में दूसरी बार हराया है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. दोनों टीमों ने मिलकर 444 रन बनाए. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 224 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 220 रन ही बना पाई. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो टीम के कप्तान ऋषभ पंत रहे. पंत ने 43 गेंद पर 88 रन ठोके और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. वहीं गुजरात की तरफ से डेविड मिलर ने 55 और साई सुदर्शन ने 65 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद गुजरात की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर चूक गई.

 

 

फेल रहे दिल्ली के ओपनर्स

 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो टीम के लिए ओपनिंग में पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर मैकगर्क आए. दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन 35 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा जब तेज बल्लेबाजी के चक्कर में 14 गेंद पर 23 रन बना जेक फ्रेजर मैकगर्क चलते बने. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ भी 7 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. 36 रन पर टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. अब क्रीज पर प्रमोट होकर अक्षर पटेल आए. दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को संदीप वारियर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए. अक्षर को टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया गया था.

 

 

 

पंत ने पलटा दिल्ली के लिए खेल

 

लेकिन दूसरे छोर से नए बल्लेबाज शाय होप उनका साथ नहीं दे पाए. होप को भी वारियर ने चलता किया.  वो 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अब पूरी जिम्मेदारी टीम के कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल पर आ गई. दोनों ने मिलकर फिर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 157 रन तक लेकर गए. इस बीच अक्षर पटेल ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई और 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 66 रन ठोके.  हालांकि कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल की दिल्ली की तरफ से अब तक की सबसे धमाकेदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अक्षर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. पंत ने मोहित शर्मा के एक ही ओवर में 31 रन ठोके. पंत अंत तक नाबाद रहे और टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे. पंत ने 204.65 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 43 गेंद पर 88 रन ठोके. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी उनका पूरा साथ दिया. स्टब्स ने 7 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 26 रन बनाए.

 

गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट संदीप वारियर ने लिए. वहीं नूर अहमद ने 1 विकेट लिया.


किलर- मिलर की बवाल पारी

 

गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें तो टीम को बड़े स्कोर का पीछा करना था. टीम के लिए ओपनिंग में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल आए. लेकिन 13 के कुल स्कोर पर एनरिक नॉर्किए ने गिल को चलता कर दिया. गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर साई सुदर्शन आए. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 95 रन तक पहुंच गया. हालांकि कुलदीप यादव ने साहा को 39 रन पर पवेलियन भेज दिया. इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 गेंद पर ये रन बनाए. इसके तुरंत बाद जब अजमातुल्लाह ओमरजई 1 रन पर आउट हुए तो गुजरात को बड़ा झटका लगा. 


साई सुदर्शन अभी भी क्रीज पर बने हुए थे और दूसरे छोर से उनका साथ देने डेविड मिलर आए.

 

लेकिन 13वें ओवर की चौथी गेंद पर सुदर्शन 65 रन बनाकर आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने 39 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 65 रन बनाए. अब क्रीज पर शाहरुख खान आए. लेकिन ये बल्लेबाज 8 रन बनाकर आउट हो गया. मिलर का साथ देने मैच विनर बल्लेबाज राहुल तेवतिया आए. लेकिन दिल्ली ने इस बल्लेबाज के लिए अलग प्लानिंग की थी. टीम को 30 गेंद पर 78 रन बनाने थे और तेवतिया सस्ते में 4 रन बनाकर आउट हो गए.

 

मिलर ने नॉर्किया का बनाया मजाक


17वें ओवर में मिलर ने वो किया जिसकी उम्मीद दिल्ली को नहीं थी. इस बल्लेबाज ने इस ओवर में 24 रन बटोर लिए. अब टीम को 18 गेंद पर 49 रन बनाने थे और मिलर अभी भी क्रीज पर बने हुए थे. 18वें ओवर में फिर मुकेश कुमार ने वो किया जिसका इंतजार दिल्ली के हर फैन को था. मुकेश ने तीसरी गेंद पर मिलर को आउट कर टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. मिलर 23 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हुए. मिलर ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

अंतिम 12 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 37 रन बनाने थे. रसिख सलाम 19वां ओवर फेंकने आए लेकिन उन्होंने 5 गेंदों पर 18 रन खाए. हालांकि अंत में उन्होंने साई किशोर को आउट कर दिया. अंत में टीम को 6 गेंद पर 19 रन बनाने थे. मुकेश कुमार को राशिद ने पहली दो गेंदों पर चौका और 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. अब टीम को 1 गेंद पर 5 रन बनाने थे. लेकिन राशिद शॉट कनेक्ट नहीं कर पाए और गुजरात की टीम 4 रन से हार गई.

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भारत पर हमला, चैंपियंस ट्रॉफी वाले बयान पर कहा- 'ये लोग उपद्रव पैदा करते हैं और रास्ता रोकते हैं'

Sachin Tendulkar Birthday: 'मुझे आज तक उसका दुख होता है', जब दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर का कर दिया था बड़ा नुकसान

हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप टीम से कर दी छुट्टी? वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह, इसे बनाया रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर