Sachin Tendulkar Birthday: 'मुझे आज तक उसका दुख होता है', जब दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर का कर दिया था बड़ा नुकसान

Sachin Tendulkar Birthday: 'मुझे आज तक उसका दुख होता है', जब दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर का कर दिया था बड़ा नुकसान
मैच खत्म करने के बाद मैदान से बाहर जाते सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक

Highlights:

Sachin Tendulkar Birthday: दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर को लेकर अहम खुलासा किया है

Sachin Tendulkar Birthday: कार्तिक ने कहा कि सचिन पाजी का शतक होने वाला था और मैं छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अप्रैल का दिन बेहद सुनहरा है. इसी दिन साल 1973 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था. भारतीय क्रिकेट टीम लेजेंड्री बल्लेबाज सचिन का 51वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में पूरी दुनिया सचिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई दे रही है. इसके अलावा हर भारतीय क्रिकेटर ने सचिन को बधाई दी है.

 

कार्तिक ने किया सचिन को लेकर बड़ा खुलासा


इन सबके बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी सचिन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में बेहद कम लोगों को पता है. दिनेश कार्तिक सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं. वहीं साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी उनकी कई सारी यादें हैं जिसे आज भी कार्तिक याद करते हैं. कार्तिक ने इसी दौरान सचिन के साथ अपनी मुलाकात को लेकर अहम बात कही है जब फ्लाइओवर पर उन्होंने पहली बार सचिन को देखा था. 38 साल के खिलाड़ी ने अच्छी यादें तो शेयर की लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बुरी याद भी बताई जिसे वो आज तक नहीं भुला पाए हैं.

 

कार्तिक को आज भी होता है दुख


आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि मेरी अच्छी यादें तो हैं ही साथ में बुरी यादें भी हैं. अच्छी याद तो ये है कि जब मैंने पहली बार उन्हें फ्लाइओवर पर देखा था. इस दौरान हम टीम बस में थे और एयरपोर्ट पर जा रहे थे. सचिन पाजी अपनी कार में आ रहे थे और तभी मैंने उन्हें पहली बार देखा. वहीं बुरी याद उनके 97 नॉटआउट हैं.

 

कार्तिक ने बुरी यादों को लेकर कहा कि हमें जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी और मैंने छक्का मार दिया. ऐसे में सचिन पाजी का शतक नहीं हो पाया. इस सोचकर आज तक मुझे दुख होता है.

 

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच साल 2009 में कटक में वनडे मैच खेला जा रहा था. टीम इस दौरान 243 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.  और भारत को 45 गेंद रहते ही जीत हासिल हो गई. तेंदुलकर ने 104 गेंदों पर 96 रन ठोके. जबकि कार्तिक ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए थे. बता दें कि सचिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्हें क्रिकेट जगत और दुनिया के सभी फैंस बधाई दे रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक