ऋषभ पंत स्लो बैटिंग और आउट होने से तिलमिलाए, ड्रेसिंग रूम में जाते हुए निकाला गुस्सा, जाली पर मारा बल्ला, देखिए Video

ऋषभ पंत के 28 रन 26 गेंद में आए थे और उनकी स्ट्राइक रेट 107.69 की रही. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन वे तेजी से रन नहीं जुटा सके.

Profile

Shakti Shekhawat

ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं कर सके.

ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं कर सके.

Highlights:

ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 रन की पारी खेली.

ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एक सिक्स भी लगाया.

Rishabh Pant Batting IPL 2024: ऋषभ पंत कार हादसे से उबरकर अब खेल के मैदान में लौट आए हैं. लेकिन अभी तक उनके रन पहले की स्पीड से नहीं आ रहे. पंत इस बात से काफी निराश हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद उनकी निराशा सामने आई. वे 28 रन की पारी खेलने के बाद युजवेंद्र चहल के शिकार बने. पंत के रन 26 गेंद में आए थे और उनकी स्ट्राइक रेट 107.69 की रही. इससे दिल्ली के रन धीमी गति से आए और वह आखिरी में 12 रन से हार गई. पंत अपने खेल से इतने खफा थे कि जाते हुए रास्ते में उन्होंने लोहे की जाली और उस पर लगे पर्दे पर जोर से बल्ला मारा. उनकी निराशा कैमरे में दर्ज हो गई.

 

RR vs DC IPL 2024 Scorecard

 

पंत अभी भी शॉट लगाते हुए पावर जेनरेट नहीं कर पा रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ जब वे पहली बार खेलने उतरे थे तब भी यही समस्या देखने को मिली थी. उस समय भी वे बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे. उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने में भी दिक्कत आ रही है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी यही हुआ. उन्होंने आते ही चौका लगाकर खाता खोला था. लेकिन इसके बाद लगातार चार गेंद पर वे कोई रन नहीं बन सके. पंत की दूसरी बाउंड्री उनकी पारी के 12वीं गेंद पर आई. आर अश्विन को पॉइंट की दिशा में उन्होंने चौका लगाया. चहल को उन्होंने एक छक्का लगाया. हालांकि यह सिक्स वैसा नहीं था जैसे पंत एक्सीडेंट से पहले लगाया करते थे. बड़ी मुश्किल से गेंद डीप मिडविकेट की बाउंड्री के पार गई. इस दौरान ध्रुव जुरेल के पास कैच का मौका भी था लेकिन वे इसे पकड़ नहीं पाए. चहल की गेंद पर कट शॉट खेलते हुए ही वे सैमसन के हाथो लपके गए.

 

 

 

दिल्ली की लगातार दूसरी हार

 

पंत के रन तेजी से नहीं आने का असर उनकी टीम के खेल पर भी पड़ रहा है. दिल्ली आईपीएल 2024 में लगातार दूसरा मैच गंवा चुकी है. पंजाब किंग्स के बाद उसे राजस्थान रॉयल्स ने भी पीट दिया. इससे टीम के लिए राह मुश्किल होती जा रही है. दिल्ली का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 31 मार्च को है जो विशाखापतनम में खेला जाएगा. दिल्ली के पहले दो घरेलू मैच विशाखापतनम में ही होने हैं.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: रिकी पोंटिंग-सौरव गांगुली अंपायर से भिड़े, इस कंफ्यूजन में दिल्ली की पारी शुरू होते ही मचा बवाल

ICC Elite Panel Umpires: भारत के नितिन मेनन लगातार 5वीं बार शामिल, बांग्लादेश को पहली बार मौका, देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share