Rishabh Pant no Look Six : ऋषभ पंत के गगनचुंबी छक्के पर झूमें KKR के पठान, शाहरुख़ खान के रिएक्शन का Video हुआ वायरल

Rishabh Pant no Look Six Video : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का शानदार छक्का देखकर स्टैंड्स में बैठे शाहरुख़ खान भी झूमे और बजाई तालियां.

Profile

Shubham Pandey

KKR के सामने नो लुक सिक्स लगाते ऋषभ पंत और दूसरी तरफ ताली बजाते शाहरुख़ खान

KKR के सामने नो लुक सिक्स लगाते ऋषभ पंत और दूसरी तरफ ताली बजाते शाहरुख़ खान

Highlights:

Rishabh Pant no Look Six Video : ऋषभ पंत ने लगाया शानदार छक्का

Rishabh Pant no Look Six Video : पंत के सिक्स पर शाहरुख़ खान का रिएक्शन हुआ वायरल

Rishabh Pant no Look Six Video : आईपीएल 2024 सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. दिल्ली की टीम को केकेआर के खिलाफ चौथे मैच में जहां तीसरी सबसे बुरी 106 रन का हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में चार चौके पांच छक्के से 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान पंत ने एक नो लुक सिक्स इतना शानदार लगाया कि उनकी शॉट पर स्टैंड्स में बैठे पठान यानि शाहरुख़ खान भी खुद को रोक नहीं सके और खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए. शाहरुख़ खान का यही रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

पंत ने लगाया शानदार सिक्स 


दरअसल, 273 रनों का चेज करते समय दिल्ली के 33 रन में ही चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद पंत ने मोर्चा संभाला और वेंकटेश अय्यर के ओवर में उनकी लेग स्टंप की तरफ जाती बॉल पर गगनचुंबी छक्का लगाते हुए उसे स्टैंड्स में भेज दिया. पंत के इसी नो लुक सिक्स पर शाहरुख़ खान तालियां बजाते नजर आए और उन्होंने पंत का हौसला अफजाई भी किया. इतना ही नहीं मैच समाप्त होने के बाद शाहरुख़ खान ने ऋषभ पंत को गले से भी लगाया. 

 

 

दिल्ली को मिली 106 रन की हार 


वहीं मैच की बात करें तो केकेआर के सामने ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में चार चौके पांच छक्के से 55 रनों की पारी खेली. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 54 रन बनाए. इस तरह दिल्ली की टीम विशाल स्कोर के आगे 166 रन ही बना सकी और उसे मैच में 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इससे दिल्ली का नेट रन रेट -1.347 काफी खराब हो गया और वह अंकतालिका में 9वें स्थान पर आ गई है. जबकि केकेआर की टीम ने दिल्ली को हराने के साथ राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ते हुए टॉप स्थान पर कब्जा जमा लिया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Bad Boy :14 की उम्र में पिता ने छोड़ा अकेला, मां ने बनाया क्रिकेटर, फिर नशे की लत में बर्बाद होकर क्रिकेट का बैड बॉय बना ये धुरंधर

IPL 2024, GT vs MI : शुभमन गिल के पिता ने जीत के बाद बेटे और कोच आशीष नेहरा को लगाया गले, मां ने भी जीता दिल, ड्रेसिंग रूम का Video वायरल!

IPL 2024, GT vs MI : रोहित-बुमराह और हार्दिक-किशन के क्या दो खेमों में बंट चुकी है मुंबई इंडियंस? इस Video ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share