IPL 2024, GT vs MI : आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम बिखरी नजर आई. इसका नतीजा ये रहा कि गुजरात से छह रन की हार के बाद एक वीडियो सामने आया. जिसमें मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ अच्छा नजर नहीं आया और खिलाड़ी दो खेमों में बंटे नजर आए. हार के बाद रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जहां अलग नजर आए. वहीं दूसरी तरफ इशान किशन और हार्दिक पंड्या मैदान में अलग नजर आए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया में वीडियो को ट्रोल करके फैंस का मानना है कि मुंबई की टीम शायद दो खेमों में बंट चुकी है कई मुंबई के फैंस की टेंशन भी बढ़ गई है.
मुंबई को मिली छह रन से हार
दरअसल, मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद मोदी मैदान में मैच खेला गया. इस मैच के शुरू होते ही जब हार्दिक पंड्या मैदान में आए तो सबसे पहले गुजरात के फैंस ने उन्हें बूइंग करना शुरू कर डाला. इसके बाद हार्दिक पंड्या जब मैदान में कप्तानी करने आए तो उन्होंने रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन के पास पीछे फील्डिंग करने के लिए भेजा जबकि जसप्रीत बुमराह की जगह खुद पारी का पहला ओवर किया. इन सभी चीजों से जहां फैंस नाराज थे, वहीं हार के बाद एक और वीडियो ने सनसनी फैला डाली.
दो खेमों में बंटे नजर आए रोहित और हार्दिक
मुंबई इंडियंस की टीम जब अंतिम 30 गेंदों में जीत के लिए 43 रन नहीं बना सकी और उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ड्रेसिंग रूम यानि डगआउट में बैठकर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जहां बात कर रहे थे. ठीक उसी समय हार्दिक पंड्या और इशान किशन मैदान में गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल से बात करते नजर आ रहे थे. इसी वीडियो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या मुंबई इंडियंस की टीम दो खेमों में बंट चुकी है. जबकि कई मुंबई के फैंस की टेंशन भी बढ़ गई है कि मुंबई की टीम अभी बाकी सीजन में किस तरह एकजुट होकर वाप्पसी करेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने मुंबई की हार के बाद बल्लेबाजों को जमकर कोसा, कहा - 30 गेंद में 42 रन तो...
IPL 2024, GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर भारी पड़े शुभमन गिल, 6 गेंद 19 रनों के रोमांच में गुजरात ने 6 रन से मुंबई को दी मात