IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या का आगाज फीका रहा. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गुजरात के खिलाफ अंत तक लड़ाई तो जारी रखी लेकिन इसे जीत में तब्दील नहीं कर सकी. जिससे मुंबई को अंत में छह रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई की हार के बाद हार्दिक पंड्या सीधा बल्लेबाजों पर बरसे और बड़ा बयान दे डाला.
मुंबई ने अंत में की धीमी बल्लेबाजी
दरअसल, मुंबई को अंतिम 30 गेंद में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी. यहां से मुंबई की जीत आसान नजर आ रही थी लेकिन तिलक वर्मा (19 गेंद 25 रन), टिम डेविड (10 गेंद 11 रन) की धीमी व कम रनों की पारी से मुंबई का चेज कठिन बनता चला गया और उसे अंतिम 6 गेंदों में 19 रन बनाने को बचे थे.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
हार्दिक ने इसी पल को मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हुए कहा,
6 गेंद और 19 रन के फेर में फंसी मुंबई
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई को जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 19 रन की दरकार थी. तभी हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का तो दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए और इसके बाद मुंबई की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी. गुजरात के लिए आखिरी ओवर में उमेश यादव ने बाजी पलटी और 168 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए मुंबई को 162 रन पर ही रोक दिया. मैच में इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने कहर गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई. अब हार्दिक पंड्या दूसरे मैच में मुंबई को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-