RR vs DC: रियान पराग के विस्फोटक खेल और बॉलर्स के धमाल से राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को ले डूबे बल्लेबाज

RR vs DC IPL 2024: संजू सैमसन की टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. राजस्थान रॉयल्स ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया था.

Profile

Shakti Shekhawat

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लखनऊ के बाद दिल्ली कैपिटल्स को हराया.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लखनऊ के बाद दिल्ली कैपिटल्स को हराया.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग ने 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. संजू सैमसन की टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. उसने पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में दिल्ली पांच विकेट पर 173 रन ही बना सकी. उसे आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन केवल पांच ही बने. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इसमें सात चौके व छह छक्के शामिल रहे. उनके बाद आर अश्विन ने 29 रन बनाए. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए लेकिन ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है. उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था. वहीं राजस्थान ने दिल्ली से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी.

 

RR vs DC IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान की खराब शुरुआत

 

राजस्थान की टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हालत खस्ता हो गई. यशस्वी जायसवाल (5) दूसरे ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए तो जॉस बटलर 11 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कप्तान संजू सैमसन ने तीन चौकों से 15 रन बनाए लेकिन खलील अहमद की बाहर निकलती गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए. ऐसे में राजस्थान ने 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. राजस्थान के मैनेजमेंट ने चौंकाते हुए आर अश्विन को बैटिंग में प्रमोट किया और पांचवें नंबर पर भेजा.

 

 

पराग-अश्विन का पलटवार

 

पराग और अश्विन (29) ने मिलकर पारी को संभाला. पराग को शुरुआत में बड़े शॉट्स लगाने में दिक्कत हो रही थी तो अश्विन ने मामला अपने हाथ में लिया. उन्होंने तीन छक्के लगाकर तेजी से रन जुटाए और दिल्ली का दबाव कम किया. उनके और पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल की फिरकी ने अश्विन की पारी का अंत किया. अब पराग भी रंग में आ चुके थे और उन्होंने भी बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. ध्रुव जुरेल ने आउट होने से पहले तीन चौकों से 20 रन बनाए. उनके व पराग के बीच 52 रन की साझेदारी हुई. 

 

पराग ने 34 गेंद में इस सीजन का अपना पहला पचासा पूरा किया. उन्होंने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. इनमें आखिरी ओवर सबसे अहम रहा. एनरिक नॉर्किया के ओवर से पराग ने तीन चौकों व दो छक्कों से 25 रन लूटे और टीम को 185 तक पहुंचा दिया. हेटमायर ने सात गेंद में एक छक्के-चौके से 14 रन का अहम योगदान दिया. दिल्ली ने पांच गेंदबाज आजमाए और सबको एक-एक विकेट मिला.

 

 

दिल्ली की तेज शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को मिचेल मार्श ने तेजतर्रार शुरुआत दी. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर दोनों को कुल पांच चौके ठोके. इससे 12 गेंद में ही उन्होंने 23 रन बना लिए. बर्गर ने बोल्ड कर उन्हें ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया. दो गेंद बाद रिकी भुई भी बिना खाता खोले चलते बने. वे बर्गर की बाउंस में फंसे. डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. पंत एक बार फिर से फंसते हुए दिखे. गेम टाइम की कमी उनकी बैटिंग में साफ दिखी. लेकिन वॉर्नर ने कई आकर्षक शॉट लगाते हुए रनगति को पंख दिए. वे फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन आवेश खान की बाहर जाती गेंद पर वाइड स्लिप में संदीप शर्मा ने उनका जबरदस्त कैच लिया. वॉर्नर 34 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 49 रन बनाकर आउट हुए.

 

 

आखिरी ओवर्स में राजस्थान ने मारी बाजी

 

पंत ने अपनी पारी में दो चौके व एक छक्का लगाया. जुरेल के बाउंड्री पर गड़बड़ी से पंत ने सीजन का अपना पहला सिक्स लगाया. वे 28 रन बनाने के बाद चहल की फिरकी में फंसकर सैमसन को कैच दे बैठे. पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बैटिंग करने वाले अभिषेक का बल्ला राजस्थान के खिलाफ नहीं चला. वे नौ रन बनाने के बाद चहल के दूसरे शिकार बने. राजस्थान ने अपनी मजबूत बॉलिंग से शिकंजा कस दिया था. अश्विन ने 17वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को फंसा लिया था लेकिन बोल्ट कैच को जज नहीं कर पाए और जीवनदान दे बैठे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने लगातार दो छक्के ठोक दिए. 18वें ओवर में नौ और 19वें में 15 रन आए. इससे आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार दिल्ली को रही. आवेश खान ने यह ओवर किया और केवल चार ही रन दिए. राजस्थान की तरफ से छह बॉलर्स ने बॉलिंग की और नांद्रे बर्गर और चहल ने दो-दो विकेट लिए.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: रिकी पोंटिंग-सौरव गांगुली अंपायर से भिड़े, इस कंफ्यूजन में दिल्ली की पारी शुरू होते ही मचा बवाल

ICC Elite Panel Umpires: भारत के नितिन मेनन लगातार 5वीं बार शामिल, बांग्लादेश को पहली बार मौका, देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share