Rohit sharma-Sanjiv Goenka: रोहित शर्मा और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत वायरल, मुंबई-लखनऊ के आखिरी मैच के बाद वाले सीन से फैंस हैरान

Rohit sharma-Sanjiv Goenka: रोहित शर्मा और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे है कि रोहित अगले सीजन लखनऊ जा सकते हैं.

Profile

किरण सिंह

मैच के बाद रोहित के बात करते संजीव गोयनका

मैच के बाद रोहित के बात करते संजीव गोयनका

Highlights:

Rohit sharma-Sanjiv Goenka: रोहित शर्मा और संजीव गोयनका के बीच बातचीत

Rohit sharma-Sanjiv Goenka: मुंबई और लखनऊ के मैच के बाद हुई बातचीत

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 में सफर खत्‍म हो गया है. दोनों टीमें लीग स्‍टेज से बाहर हो गई है. दोनों इस सीजन के अपने आखिरी मैच में एक दूसरे के खिलाफ उतरी थी, जहां केएल राहुल की लखनऊ ने 18 रन से जीत दर्ज की. इस सीजन रोहित शर्मा की बजाय हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में मैदान पर उतरी मुंबई 14 में से चार मुकाबले ही जीत पाई और 10 मैच हार गई. वो पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही. 

 

टीम के खराब प्रदर्शन के चलते नए कप्‍तान पंड्या को भी फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. वो मुंबई के कप्‍तान के रूप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. फैंस रोहित को फिर से कप्‍तान बनाने की मांग करने लगे. इसी बीच सीजन के आखिरी मैच के बाद रोहित शर्मा और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत हुई, जिसकी फोटो वायरल होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है. 

 

रोहित छोड़ सकते हैं मुंबई का साथ?

दरअसल कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का दावा है कि रोहित मुंबई को छोड़कर अगले सीजन किसी और फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ गोयनका भी केएल राहुल की कप्‍तानी से खुश नजर नहीं आए. वो तो बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से बात मिलने पर राहुल पर सरेआम भड़क गए थे. उन्‍हें सरेआम डांट दिया था, जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि राहुल लखनऊ छोड़ सकते हैं. 

 

 

गोयनका की बात सुनकर हंसने लगे रोहित

इसी बीच रोहित और गोयनका के बीच बातचीत की फोटो वायरल होने के बाद अब फैंस ऐसी भी अटकलें लगाने लगे हैं कि रोहित लखनऊ में जा सकते हैं. मुंबई और लखनऊ के मुकाबले के बाद गोयनका ऑनफील्‍ड रोहित से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान रोहित किसी बात पर जोर से हंसने लगे.  उस वक्‍त उसके साथ अमित मिश्रा भी मौजूद थे. उनकी बातचीत की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लखनऊ ने इस सीजन 14 में से 7 मुकाबले जीते और वो अभी छठे स्‍थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

MI vs LSG : रोहित शर्मा से 10वीं हार के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने की लंबी बातचीत, Video हुआ वायरल तो फैंस ने किया ट्रोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share