RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में लीग स्टेज का 68वां मैच नॉकआउट स्टेज से पहले ही करो या मरो वाला बन गया है. लगातार पांच मैच जीतकर आने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाना है तो न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत दर्ज करनी है बल्कि उसे नेट रन रेट में भी पछाड़ना है. लेकिन आरसीबी की जीत के रास्ते बारिश का संकट जारी है. ऐसे में बारिश के चलते अगर सबसे कम पांच-पांच ओवरों का मैच हुआ तो जानिए प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी को चेन्नई के सामने कैसे दर्ज करनी होगी जीत.
RCB vs CSK मैच में मौसम का हाल
आरसीबी और सीएसके बीच मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इसको लेकर ताजा अपडेट है कि सुबह मौसम काफी साफ़ नजर आ रहा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मैच जब शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा. उस समय तक 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. इस तरह बारिश अगर आती है तो मैच के ओवर कम किए जाएंगे और इसे किसी भी स्थिति में रद्द करने से पहले अंतिम विकल्प पांच-पांच ओवरों के मैच का बनता है. अगर पांच ओवर का भी नहीं हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और चेन्नई प्लेऑफ में चली जाएगी.
पांच-पांच ओवर के मैच का क्या होगा समीकरण
वहीं बेंगलुरु के मैदान में बारिश के चलते अगर पांच-पांच ओवरों का मैच हुआ और आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे पहले खेलते हुए 80 रन बनाने होंगे. जबकि इसके बाद चेन्नई की टीम को 62 रन के स्कोर पर रोककर जीत दर्ज करनी होगी. जबकि आरसीबी की टीम अगर बाद में बल्लेबाजी करती है और चेन्नई की टीम 81 रन का टारगेट देती है तो उसे 3.1 ओवर यानि 19 गेंद में जीत दर्ज करनी होगी. इन दोनों ही स्थिति में आरसीबी की टीम का नेट रन रेट जीत के साथ चेन्नई से ज्यादा होगा और वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी. अगर मैच 20 ओवर का होता है तो आरसीबी को चेन्नई को 18 रन से हराना होगा या फिर 18.1 ओवर में मैच समाप्त करना होगा.
ये भी पढ़ें :-