CSK vs KKR : चेन्नई को जीत दिलाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - धोनी और फ्लेमिंग अब भी फैसले लेते हैं और मुझे...

CSK vs KKR, Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के सामने जीत दिलाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी को लेकर खोला बड़ा राज.

Profile

Shubham Pandey

महेंद्र सिंह धोनी के साथ रन लेते चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

महेंद्र सिंह धोनी के साथ रन लेते चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

CSK vs KKR, Ruturaj Gaikwad : चेन्नई ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

CSK vs KKR, Ruturaj Gaikwad : ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी पर किया बड़ा खुलासा

CSK vs KKR, Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2024 सीजन के आगाज से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला किया. चेन्नई के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी. इसके बाद से चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी का काम लेकिन अधिकतर महेंद्र सिंह धोनी आसान करते नजर आ रहे हैं. केकेआर के सामने जीत के बाद गायकवाड़ ने अब अपनी कप्तानी को लेकर विस्फोटक बयान दे डाला.


ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पर क्या कहा ?

 

केकेआर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कहर बरपा डाला. जडेजा ने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट झटके और केकेआर की कमर तोड़ डाली. इस तरह जीत मिलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,


मुझे अपनी टीम ने किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं होती क्योंकि हर एक खिलाड़ी अच्छे स्पेस में हैं और धोनी भाई व कोच स्टीफेन फ्लेमिंग हमेशा बड़ी कॉल लेने में मदद करते आ रहे हैं और मैं उसपर अमल करता हूं.

 

वहीं गायकवाड़ अभी तक चेन्नई के लिए पिछले चार मैचों में सिर्फ 88 रन बना सके थे. जबकि केकेआर के खिलाफ 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद खुद की बैटिंग को लेकर कहा,

 

मुझे नहीं लगता कि मैंने धीमी शुरुआत की है. कभी-कभी एक या दो गेंद में निक लग जाती है. इसलिए टी20 क्रिकेट जैसे फॉर्मेट में आपको किस्मत का भी काफी साथ चाहिए होता है. जब आईपीएल में पहली फिफ्टी जब मैंने लगाई थी उस समय धोनी भाई मेरे साथ बल्लेबाजी कर थे, इस मैच में भी वैसा ही हुआ तो मुझे पुराने दिन याद आ गए. ये काफी स्पेशल मूमेंट था.

 

 

केकेआर को मिली पहली हार 


वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की टीम चेन्नई के धाकड़ गेंदबाज रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और तुषार देशपांडे (3 विकेट) से उनके घरेलू मैदान में पार नहीं पा सकी. केकेआर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई के लिए अभी तक फ्लॉप चलने वाले उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाल और आईपीएल 2024 सीजन की अपनी पहल फिफ्टी जड़ते हुए 58 गेंदों में 9 चौके से 67 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे चेन्नई ने केकेआर को सात विकेट से आसानी से हराया. जिससे केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 CSK vs KKR : गौतम गंभीर वाली KKR के विजयी अभियान को धोनी ने रोका, जडेजा और तुषार के कहर से चेन्नई ने लगाई जीत की ‘हैट्रिक’

Mumbai Indians : इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किसकी उतारी नकल, जिसके बाद लगे जम कर नारे, वायरल हुआ ये Video

CSK vs KKR : तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर विकेट लेकर किया ये बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे तेज गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share