संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...

Sanju Samson Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन को आउट दिए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने थर्ड अंपायर को लताड़ा.

Profile

Shubham Pandey

दिल्ली के खिलाफ आउट दिए जाने के बाद अंपायर से बहस करते संजू सैमसन

दिल्ली के खिलाफ आउट दिए जाने के बाद अंपायर से बहस करते संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson Wicket Controversy : संजू सैमसन का विकेट बना विवाद

Sanju Samson Wicket Controversy : संजू सैमसन के आउट होने पर थर्ड अंपायर को मिली लताड़

Sanju Samson Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सात मई को खेले गए मैच में संजू सैमसन के खिलाफ थर्ड अंपायर माइकल गॉफ के विवादित फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स काफी नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने गॉफ के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया.जिस पर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है.  

 

संजू सैमसन का विकेट बना विवाद 


222 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाजी कर थे. तभी पारी के 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह बाउंड्री लाइन पर लपके गए. मगर बाउंड्री लाइन पर शाई हॉप द्वारा लिया गया यही कैच चर्च का विषय बना और कई लोगों को लगा कि उनका पैर शायद बाउंड्री लाइन पर टच कर रहा था. जबकि थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने जल्दबाजी में आउट दिया तो मैच की बाजी पलट गई और संजू 46 गेंदों में 8 चौके व छह छक्के से 86 रन बनाकर चलते बने. जिस पर पॉल कॉलिंगवुड ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

गॉफ मेरे अच्छे दोस्त हैं और इस वजह से मैं उनका बचाव करूंगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो कैच को अलग एंगल से देख सकते थे. ऐसे फैसले टूर्नामेंट में बड़ा इंपैक्ट डालते हैं, तो गॉफ को थोड़ा और समय लेना चाहिए था.


अंपायरों पर जल्दी फैसले देने का दबाव


गॉफ की आलोचना करते हुए आगे कॉलिंगवुड ने आईपीएल की मैनेजमेंट को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा,

 

आईपीएल में सबको जल्दी रहती है. अंपायरों को कहा जाता है कि अपने निर्णय को जल्द से जल्द देने का प्रयास करें. ऐसे में उनपर भी दबाव रहता है, लेकिन गॉफ के इस फैसले पर मुझे लगता है कि अगर वो एक-दो एंगल्स और देखते तो इतना विवाद नहीं होता.


आईपीएल 2024 में विवादों में अंपायरिंग 


आईपीएल के इस सीजन में ऐसे कई मौके आए हैं, जहां अंपायर के फैसलें सवालों के घेरे में आ गए. इससे पहले बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच में विराट कोहली के खिलाफ नो-बॉल नहीं देने के बाद  काफी बहस हुई थी. इसके अलावा लखनऊ और मुंबई के मैच में आयुष बदोनी के रन-आउट पर काफी बवाल हुआ था. इस सीजन वाइड के फैसलों पर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. 

 

ये भी पढ़ें :-

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share