IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में काफी महंगे साबित हो रहे हैं.

Highlights:

आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा पिटाई भारतीय बॉलर्स की हुई है.

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं.

आईपीएल 2024 अपने आखिरी चरण के पास पहुंच चुका है. इस सीजन बल्लेबाजों की मौज रही और बहुत सारे मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले. ऐसे में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है और उनके आंकड़े बिगड़ गए. हैरानी की बात है कि इस सीजन सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में सात भारत के हैं. भारतीय बॉलर्स की सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिली है. इस सीजन सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाजों में केवल एक स्पिनर है जबकि छह तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल 2024 में अभी तक सर्वाधिक रन युजवेंद्र चहल ने लुटाए हैं. उन्होंने 11 पारियों में 9.90 की इकॉनमी से कुल 416 रन लुटाए हैं. उन्हें इस सीजन 14 विकेट भी लिए हैं.

 

चहल आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में इकलौते स्पिनर हैं. उनके बाद नौ पायदानों पर तेज गेंदबाज हैं. विदेशी पेसर्स में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और कगिसो रबाडा के नाम इस लिस्ट का हिस्सा है. कमिंस ने 11 मैचों में 9.02 की इकॉनमी से कुल 397 रन दिए हैं. स्टार्क ने 10 मैचों में 11.37 की इकॉनमी से 385 तो रबाडा ने 11 मैचों में 8.85 की इकॉनमी से 372 रन खर्च किए हैं. चहल के अलावा आवेश खान ही ऐसे बॉलर हैं इस सीजन जिन्होंने अभी तक 400 से ज्यादा रन लुटाए हैं. उन्होंने 11 मैचों में 10.12 की इकॉनमी से 415 रन खर्च किए.

 

IPL 2024 में सर्वाधिक रन लुटाने वाले बॉलर

बॉलरमैचरनइकॉनमी
युजवेंद्र चहल114169.90
आवेश खान1141510.12
भुवनेश्वर कुमार113999.73
पैट कमिंस113979.02
अर्शदीप सिंह1139610.06
मोहित शर्मा1039411.25
मिचेल स्टार्क1038511.37
खलील अहमद113799.47
कगिसो रबाडा113728.85
हर्षल पटेल113629.78

तुषार देशपांडे के नाम है सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड

 

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी से 584 रन लुटाए थे. उन्होंने तब 21 विकेट भी लिए थे और चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर्स में पंजाब किंग्स के सबसे ज्यादा तीन- रबाडा, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल- नाम हैं. राजस्थान के दो- चहल और आवेश हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के दो- कमिंस व भुवनेश्वर कुमार और केकेआर के एक (स्टार्क), गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद का नाम भी आता है.

 

ये भी पढ़ें

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना
T20 World Cup 2024 Ireland Squad : आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल के साथी को भी मिली जगह