Shubham Dubey : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने जहां 46 गेंदों में 86 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली. वहीं राजस्थान के लिए अन्य युवा बल्लेबाज शुभम दुबे भी चौक और छक्कों से बात कर रहे थे. ऐसे में दिल्ली के सामने मिलने वाली हार और संजू सैमसन के विवादित आउट से लेकर उनसे मिलने वाली सलाह को दुबे ने अब याद किया.
ADVERTISEMENT
शुभम दुबे ने क्या कहा ?
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के 103 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैदान में शुभम दुबे बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दो चौके व दो छक्के लगाकर जीत की उम्मीद जगा दी थी. लेकिन तभी वह खलील अहमद का शिकार बन गए और 12 गेंदों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान संजू सैमसन से मिलने वाली सलाह को लेकर दुबे ने राजस्थान रॉयल्स के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,
मुझे कुमार संगकारा (हेड कोच) और संजू सैमसन ने हमेशा तैयार रहने के लिए कहा था, इसलिए मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था. मुझे पता था कि इस तरह की स्थिति में मेरी बल्लेबाजी आएगी, जब मैं मैदान पर गया तो संजू भाई के सामने जब पहली बाउंड्री लगाई तो उन्होंने कहा था कि बॉल देख और बिंदास मार, जो तुझे आता है वही करना और जिसमें तुम्हें मजा आए, वैसा ही खेलो.
संजू सैमसन के आउट होने पर क्या कहा ?
हालांकि जीत की तरफ बढ़ती राजस्थान के लिए संजू सैमसन बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़े जाने से आउट हो गए और यहीं से मैच दिल्ली की तरफ मुड़ गया. ऐसे में संजू सैमसन की पकड़ी जाने वाली विवादित कैच को लेकर शुभमन दुबे ने आगे कहा,
मुझे भी लगा कि सिक्स था लेकिन जब टीवी पर देखा तो थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. जिसकी वजह से मैच में हम कहीं न कहीं पीछे हो गए और जो फैसला दिया गया, उससे सहमत होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :-