Shikhar Dhawan Injury Update : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स को तब बड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हो गए. धवन के चोटिल होने के बाद सैम करन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स को अब अगला मुकाबला नौ मई को आरसीबी के खिलाफ खेलना है. जिसके लिए शिखर धवन वापसी करेंगे या नहीं, इस पर सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने बड़ी अपडेट दे डाली.
शिखर धवन पर दी बड़ी अपडेट
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला धमर्शाला के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंजाब की टीम सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने कहा,
किसी भी टीम के लिए ये काफी निराशाजनक होता है कि उसका सबसे सीनियर खिलाड़ी इतने लंबे समय के लिए टूर्नामेंट से दूर हो जाए. शिखर धवन सबसे सफल ओपनर में से एक है और उसका बाहर होना हमारे लिए सही नहीं रहा. धवन की फिटनेस का आकलन पिछले सप्ताह दिल्ली में किया गया था और हम उम्मीद करते हैं कि वह आखिरी दो लीग मुकाबले के लिए फिट होकर वापस आ जाएंगे.
पंजाब के लिए करो या मरो वाली स्थिति
हैडिन के इस बयान से साफ़ है कि आरसीबी के खिलाफ मैच से भी शिखर धवन बाहर रहने वाले हैं. धवन जब हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 9 अप्रैल को फील्डिंग कर रहे थे. तभी उनका कंधा चोटिल हो गया था. जिसके बाद से वह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम 11 मैचों में चार जीत के साथ आठवें पायदान पर काबिज है और उसे प्लेऑफ में बने रहने के लिए बाकी के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. पंजाब को आरसीबी के बाद राजस्थान और हैदराबाद से मैच खेलना है.
ये भी पढ़ें :-
संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिंश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...
विराट कोहली को कभी जिताया वर्ल्ड कप, IPL में नहीं मिला भाव तो अब जाएगा इंग्लैंड, 284 विकेट लेने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?