गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट की पहली हार दी. टीम ने सैमसन एंड कंपनी को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया था. राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने 76 रन की बवाल पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने भी 68 रन की नाबाद पारी खेली और रॉयल्स को 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंचाया. दोनों के बीच 130 रन की साझेदारी हुई. लेकिन अंत में गुजरात की तरफ से राशिद खान के नाबाद 24 और राहुल तेवतिया के 22 रन की बदौलत टीम ने रॉयल्स के मुंह से जीत छीन ली.
ADVERTISEMENT
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर 44 गेंद पर 72 रन बनाए और गुजरात को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. मैच एक समय पूरी तरह राजस्थान के पाले में जा चुका था लेकिन गुजरात ने इसे वापस अपनी तरफ खींचकर जीत हासिल कर ली.
मैं हार के कारण बाद में बताऊंगा: सैमसन
हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया और ये बताया कि मैच में उनकी टीम ने कहां गलती की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कप्तानी का यही सबसे मुश्किल मोड़ होता है. सैमसन ने हार के बाद कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो, इस समय बोलना बहुत कठिन है. लीग में कप्तान के लिए मैच हारने के बाद बोलना सबसे कठिन काम होता है. वहीं यह बताना भी बेहद मुश्किल होता है कि हम कहां हारे. शायद इसके बारे में मैं कुछ घंटों के बाद मैं बता सकूं. आपको गुजरात टाइटंस को श्रेय देना होगा जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की वो कमाल था. हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे.
संजू ने आगे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होगा. मुझे लगा कि 197 एक विजयी स्कोर था. ओस नहीं थी और विकेट थोड़ा सूखा और नीचा था. हमारी गेंदबाजी आक्रमण के साथ हमें ऐसा करना चाहिए था लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.' हमारी पारी की शुरुआत में ज्यादा मेहनत करना आसान नहीं था. हमने अपनी पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ाई. जयपुर में 197, ओस के बिना, आप इसे किसी भी दिन जीत सकते हैं.
बता दें कि 20 ओवरों में 196 रन बनाने के बाद, रॉयल्स की टीम जीत की सबसे बड़ी दावेदार थी. जीटी को 28 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत थी और राजस्थान के पाले में ये मैच पहुंच चुका था. लेकिन कुलदीप सेन के 19वें ओवर ने सबकुछ पलट दिया. इस ओवर में कुल 20 रन आए जिससे जीटी को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और राशिद ने बचा हुआ काम पूरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: