Exclusive: मयंक यादव को टीम इंडिया में आना है तो इस एक चीज से रहना होगा दूर, नवजोत सिद्धू ने दे डाला विराट कोहली का उदाहरण

Exclusive: मयंक यादव को टीम इंडिया में आना है तो इस एक चीज से रहना होगा दूर, नवजोत सिद्धू ने दे डाला विराट कोहली का उदाहरण
गेंदबाजी में एक्शन के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव

Highlights:

Mayank Yadav: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मयंक यादव को चोटिल होने से बचना होगा

Mayank Yadav: नवजोत ने कहा कि मयंक को विराट की तरह फिटनेस लानी होगी

मयंक यादव ने जब आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया तभी से ही उनकी रफ्तार की हर जगह चर्चा होने लगी. इस गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही कमाल कर दिया और 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक दी. इस मैच में मयंक को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया. इसके अगले मैच में भी इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने लगातार दूसरी बार अपने प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. दो मैचों में ये गेंदबाज तब तक 6 विकेट ले चुका था.

 

यादव का प्रदर्शन देख वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप ने यहां तक कह दिया कि ये गेंदबाज ‘रफ्तार का बच्चा’ है. वहीं डेल स्टेन ने भी कहा कि तुम अब तक कहां छुपे थे. मयंक यादव की इसलिए भी चर्चा हुई क्योंकि ये गेंदबाज उमरान मलिक की तरह सिर्फ तेज गेंद नहीं फेंकता है बल्कि इस गेंदबाज के पास लाइन लेंथ भी है. लेकिन गुजरात के खिलाफ मुकाबले में ये गेंदबाज सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाया था और चोटिल होकर बीच मैच से बाहर चला गया. इस एक ओवर में मयंक को 13 रन पड़े थे.

 

ऐसे में लखनऊ की टीम को भरोसा है कि मयंक की चोट गहरी नहीं है और वो वापसी कर सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच कमेंट्री में वापसी करने वाले दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिंद्धू ने अब मयंक यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और ये भी बताया है कि अगर इस गेंदबाज को महान बनना है तो उन्हें क्या करना होगा.

 

मयंक को चोटिल होने से बचना होगा


सिद्धू ने कहा कि मयंक यादव एक नेचुरल चॉइस हैं. उनका पेस पर कंट्रोल है, लेंथ पर कंट्रोल है. उनकी गेंदबाजी में दम है. मैंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हुए देखा है. लेकिन चोट से कई लोगों का करियर भी खराब हुआ है. ऐसे में आपको चोट से बचना होगा. कपिल देव इतना अच्छा खेले लेकिन मैंने उन्हें कभी चोटिल नहीं देखा. चोट के बाद तेज गेंदबाज कैसा रहता है ये देखने लायक होता है. मयंक यादव को घोड़ा बनना होगा.

 

मयंक को विराट की तरह फिटनेस लानी होगी


सिद्धू ने आगे कहा कि बीसीसीआई एक प्रोफेशनल बॉडी है जो खिलाड़ियों का ध्यान रखती है. विराट अब तक चोटिल नहीं हुए हैं और ये फिटनेस का ही कमाल है. कितने युवा चोटिल हो चुके हैं. पंड्या चोटिल हुए थे, सूर्य चोटिल हो चुके हैं. सब युवा हैं. लेकिन विराट को देखो उसे आप शक के घेरे में नहीं ला सकते. फिटनेस मैदान पर दिखती है. विराट में कोई कमी नहीं है वो 100 के बाद वैसा ही खेलता है. 

 

Navjot Singh Sidhu, Star Sports Commentator

 

(Interaction facilitated by Star Sports, IPL official TV broadcaster with Hindi Commentator and Cricket Expert, Navjot Singh Sidhu)

 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 'उसमें अभी भी घमंड है', रियान पराग बना रहे हैं रन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बड़ा बयान, कहा- उसने जो.

IPL 2024: 'शॉट यार', इस भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग देख सूर्यकुमार यादव हुए दंग, नेट्स के पीछे से करते रहे तारीफ, VIDEO