'मैं खुद को दुनिया का बेस्ट प्लेयर समझता था लेकिन मुंबई इंडियंस में असलियत...', पंजाब के मैच विनर शशांक सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?

IPL 2024 Shashank Singh : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के खिलाफ 61 रनों की धमाकेदार पारी के बाद मुंबई इंडियंस को लेकर शशांक सिंह ने क्या कहा ?

Profile

Shubham Pandey

पंजाब को जीत दिलाने के बाद शशांक सिंह

पंजाब को जीत दिलाने के बाद शशांक सिंह

Highlights:

IPL 2024 Shashank Singh : शशांक सिंह ने खेली मैच विनिंग पारीIPL 2024 Shashank Singh : शशांक की पारी से पंजाब ने गुजरात को हराया

IPL 2024 Shashank Singh : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शशांक सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. पंजाब के लिए जीत के हीरो बनने वाले शशांक ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर इ शुरुआत मध्य प्रदेश से की लेकिन जब वह मुंबई इंडियंस में गए तो उन्हें क्रिकेट की असलियत पता चली. जिसको लेकर शशांक ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

शशांक सिंह ने क्या कहा ?


शशांक ने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 61 रनों की पारी खेली और जीत दिलाने के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा,

 

जब मैं मध्य प्रदेश से खेलता था तो मैं खुद को दुनिया का सबसे बेस्ट प्लेयर समझता था. लेकिन जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा तो उसमें पहले से ही मौजूद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, अभिषेक नायर और सिद्धेश लाड जमकर रन बरसा रहे थे. उस समय मुझे मेरी असलियत पता चली. चूंकि ये सभी रन बना रहे थे तो मुझे कभी खेलने का मौका नहीं मिला. इस दौरान सच्चाई का पता लगा और मैंने समझा कि अभी काफी मेहनत करना बाकी है.

 

शशांक की इन IPL टीमों ने की अनदेखी 


वहीं शशांक ने आगे बताया कि उन्हें सफेद गेंद के क्रिकेट में तो जगह मिल गई थी लेकिन लाल गेंद से खेलना भी काफी जरूरी था. लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद शशांक ने अपने घरेलू राज्य छत्तीसगढ़ से ही खेलना सही समझा. शशांक को मुंबई के अलावा साल 2017 में दिल्ली और उसके बाद 2019 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में रखा ओर साल 2022 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. लेकिन पंजाब से धमाका करते हुए शशांक ने अब अपना नाम बना डाला है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : CSK का कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले पर लगा जंग, 4 मैच में बनाए सिर्फ 88 रन, सामने आई ये बड़ी कमजोरी 
IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video

Ms Dhoni: 'मुझे पता है कि एमएस धोनी महान हैं लेकिन उनसे ये उम्मीद नहीं थी', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, माही पर साधा निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share